
जब उड़ते प्लेन में अचानक दरवाजा खोलने लगा शख्स, एयर होस्टेस ने ऐसे संभाला मामला
AajTak
हजारों फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट में अचानक यात्री प्लेन का दरवाजा खोलने लगा. ये देख अन्य पैसेंजर्स की सांसे रुक गई. किसी तरह वहां मौजूद एयर होस्टेस और अन्य क्रू मेंबर ने उसे ऐसा करने से रोका.
थाई एयरवेज की ताइवान से बैंकॉक जा रही फ्लाइट में एक यात्री बीच उड़ान में विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा. यह खतरनाक घटना एयरबस 320 विमान में उस समय हुई, जब वह अपनी क्रूजिंग ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था.
इसके बाद विमान में बैठे अन्य यात्री चिल्लाने लगे. वहां मौजूद एयर होस्टेस व अन्य क्रू मेंबर ने किसी तरह उस यात्री को संभाला. इस तरह हवाई यात्रा के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बचा. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बाद में दरवाजा खोलने की कोशिश करने वाले गिरफ्तार यात्री को खराब मानसिक स्थिति के चलते छोड़ दिया गया.
घटना कैसे घटी? दरवाजा खोलने की कोशिश करने वाला व्यक्ति थाई नागरिक था. उसने अचानक विमान के गलियारे में चिल्लाते हुए दौड़ना शुरू कर दिया. यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. इसके बाद उसने विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन एयर होस्टेस और अन्य क्रू मेंबर्स ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया.
कैसे काबू में आया यात्री? विमान कर्मचारियों और अन्य यात्रियों ने मिलकर उसे रोका और सीट से बांध दिया. इस दौरान यात्रियों में डर और घबराहट का माहौल बन गया.विमान के बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पुलिस ने यात्री को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक चकपोंग नुचपडुंग ने बताया कि यात्री को बाद में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कारणों से रिहा कर दिया गया.
खराब मानसिक स्वास्थ्य की पुष्टि के बाद छोड़ा पुलिस ने बताया कि यात्री के परिवार ने उसकी मानसिक बीमारी की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी बताया कि यात्री ने पहले इलाज कराया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि उसने दवा लेना बंद कर दिया था या नहीं. यात्री को ताइवान में उसकी कंपनी ने मानसिक स्थिति के कारण ड्यूटी से हटाकर वापस थाईलैंड भेजा था.
नहीं हुई कोई कानूनी कार्रवाई सुवर्णभूमि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की. अधिकारी ने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ और मानसिक स्थिति को देखते हुए सहानुभूति के आधार पर मामला नहीं चलाया गया.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









