
छुट्टी के दिन भी काम कर रहीं Shlipa Shetty, शूटिंग से पहले लिया सन बाथ
AajTak
शिल्पा शेट्टी ने पिछले महीने अपनी फिल्म सुखी का ऐलान किया था. खबर है कि शिल्पा इन दिनों पटियाला में शूटिंग रही हैं. अब शूटिंग के लिए तैयार होने से पहले शिल्पा शेट्टी ने सन बाथ लेने का समय निकाला है. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, जो वायरल हो गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों बिजी चल रही हैं. इंडियाज गॉट टैलेंट के ने सीजन को जज कर रहीं शिल्पा शेट्टी अब अपनी नई फिल्म की शूटिंग में लग गई हैं. शिल्पा पंजाब के चंडीगढ़ में अपनी नई फिल्म सुखी की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग से पहले शिल्पा ने रिलैक्स करने का पूरा प्रबंध कर लिया है.
शूट से पहले शिल्पा का सन बाथ
शिल्पा शेट्टी ने पिछले महीने अपनी फिल्म सुखी का ऐलान किया था. खबर है कि शिल्पा इन दिनों पटियाला में शूटिंग रही हैं. रविवार को शूटिंग के लिए तैयार होने के दौरान शिल्पा शेट्टी ने धूप सेंकने के लिए समय निकाला. शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया और फैंस को बताया कि वह सन बाथिंग करके जरूरी विटामिन डी ले रही हैं.
फोटो में शिल्पा ने अपने सिर पर छोटा सा सफेद रूमाल रखा हुआ है. वह छत पर एक कुर्सी पर बैठीं धूप सेंकती नजर आ रही हैं. शिल्पा की आंखें बंद हैं, जिससे पता चलता है कि वह रिलैक्स कर रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'रविवार, सनबाथिंग सीन. इससे पहले कि मैं आज के दिन के लिए सुखी बन जाऊं, मैंने जरूरी विटामिन डी ले लिया.'
बीजेपी नेता फ्री में दिखाना चाहते थे The Kashmir Files, विवेक अग्निहोत्री बोले- ये क्राइम है
वैसे शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनसे खूब चुटकी भी ले रहे हैं. कुछ का कहना है कि शिल्पा गरीबों का योग कर रही हैं. वहीं कुछ ने उनके सिर पर रखे रुमाल पर सवाल किया है. इतना ही नहीं कुछ ने तो इस फोटो को द कश्मीर फाइल्स से भी जोड़ दिया है. पढ़ें लोगों के कमेंट्स -

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











