छत्तीसगढ़: कोरोना के चलते 10वीं के एग्जाम कैंसिल, 12वीं की परीक्षाएं टलीं
AajTak
कोरोना महामारी संकट को देखते हुए छत्तीसगढ़ में दसवीं कक्षा की परीक्षाएं निरस्त हो गई हैं. साथ ही 12वीं कक्षा की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित हो गई हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है और 12वीं की परीक्षा टाल दी है. राज्य सरकार ने दसवीं की परीक्षा कैंसिल करने का फैसला छात्रों और अभिभावकों की मांग को देखते हुए लिया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दसवीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब बोर्ड ने इन्हें कैंसिल कर दिया है. हालांकि, बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. बोर्ड ने हाल ही में दसवीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है. जिसके चलते तमाम हलचल पर रोक लगाने की कोशिश राज्य सरकारें कर रही हैं. इसी क्रम में कई राज्यों ने अब तक अपने राज्य के बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित और 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान कर दिया है.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












