
चौथे फ्लोर से गिरी बच्ची को लोगों ने बचाया, अब मृत पाई गई 'लापरवाही' के ताने झेल रही मां
AajTak
बीते महीने 29 अप्रैल को चेन्नई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसमें एक बच्ची चौथी मंजिल की बालकनी से फिसल गई थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे बचा लिया था. लोगों ने बच्ची की मां को सोशल मीडिया पर खूब ताने मारे थे. अब यही महिला अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई है.
तमिलनाडु के कोयंबटूर में बेहोश हालत में अपार्टमेंट में मिली महिला को परिवार तुरंत अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.महिला कथिततौर पर कुछ समय से ऑनलाइन ट्रोलिंग और लोगों के तानो से परेशान थी.
क्या है ट्रोलिंग का मामला?
दरअसल, बीते महीने 29 अप्रैल को चेन्नई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसमें एक बच्ची चौथी मंजिल की बालकनी से फिसल गई थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे बचाने के लिए काफी मशक्कत की.कई पड़ोसी बेडशीट पकड़कर जमीन पर गिरने की स्थिति में बच्ची को कैच करने के लिए खड़े दिखे.बाद में खिड़की से चढ़कर उसे बचाया गया. अब बच्ची तो बच गई लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यहां देखें वीडियो-
इस पूरी घटना के बाद बच्ची की मां राम्या को लापरवाह बताकर ऑनलाइन ट्रोल किया गया. वीडियो पर लोगों ने पड़ोसियों की तारीफ करते हुए बच्ची के माता-पिता को जमकर कोसा. लोगों ने कहा कि- 'कैसी लापरवाह मां हो? बच्चे को नहीं संभाल सकती. तुम्हारी गलती से उसकी जान चली जाती.' हालांकि, पड़ोसियों का कहना है कि राम्या बच्ची की अच्छी देखभाल करती थी और बच्चे का गिरना केवल एक दुर्घटना थी.
घटना के बाद, राम्या अपने बच्ची को करमादाई स्थित अपने माता-पिता के घर ले गई थी. लेकिन बीते रविवार को राम्या घर में बेहोश पाई गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के समय महिला बच्ची के साथ घर में अकेली थी. करमादाई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










