
'चुनाव नतीजे बताएंगे कौन किसका बाप...', रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर बोले AAP नेता सौरभ भारद्वाज
AajTak
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के जब नतीजे आएंगे तब पता, चलेगा कौन किसका बाप है.
आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज ने रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के जब नतीजे आएंगे तब पता, चलेगा कौन किसका बाप है.
दरअसल, बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए सीएम आतिशी के उपनाम और परिवार पर 'विवादास्पद' टिप्पणी की थी. बिधूड़ी ने कहा, 'आतिशी, जो मार्लेना थीं. अब सिंह हैं. उन्होंने अपना पिता भी बदल लिया है.'इसके बाद से आप नेता बीजेपी नेता पर हमलावर हैं. इसी क्रम में सौरभ भारद्वाज ने उनपर निशाना साधा है.
एएनआई से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने साल 1992 में आई एक फिल्म जीता वही सिकंदर का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के जब नतीजे आएंगे तो पता चलेगा कौन किसका बाप है, बाकी तो सब चलता रहेगा."
#WATCH | Delhi: On BJP leader Ramesh Bidhuri's reported objectionable statement on Delhi CM Atishi, Delhi Minister Saurabh Bhardwaj said, "chunav ke jab result ayenge tab pata chalega kon kiska baap hai..." pic.twitter.com/XKK48lnwg8
उन्होंने बीजेपी नेता द्वारा वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी पर की टिप्पणी पर बोलते हुए कहा, मैं इंतजार कर रहा था कि कांग्रेस नेता रमेश बिधूड़ी के बारे में कुछ कहेंगे, क्योंकि उन्होंने प्रियंका गांधी के बारे में इतना अपमानजनक बयान दिया है. मैं हैरान हूं कि उन्होंने अभी तक उस बयान के बारे में कोई तल्ख टिप्पणी नहीं की है. उन्हें (रमेश बिधूड़ी) को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए, उन्हें उन से भी माफी मांगनी चाहिए. जिनके बारे में वो बातें बोली हैं. घूमा-फिरा कर खेद है क्या होता है. आप सीधे माफी मांगो. जिन अल्फाज में अपने वो बातें कहीं थीं, उसी अंदाज में माफी मांगनी चाहिए.
आप नेता ने ये भी कहा कि जनता इस तरीके के व्यवहार को कबूल नहीं करती हैं. दिल्ली सभ्य समाज है, जनता ऐसे नेताओं को जवाब देगी...'

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










