)
चीन ने पाकिस्तान को ऑफर किए ये नामी हथियार, क्या फिर लालच में आ जाएगा जिन्ना का देश?
Zee News
China Offers Weapons to Pakistan: चीन ने पाकिस्तान को 40 J-35 स्टेल्थ फाइटर जेट, KJ-500 AWACS और HQ-19 हवाई रक्षा प्रणाली की पेशकश की है. चीन का मकसद दक्षिण एशिया में प्रभाव बढ़ाना है. हालांकि, पाकिस्तान पहले चीनी हथियारों की खराब क्वालिटी के कारण भारत और बलूच विद्रोहियों से नुकसान झेल चुका है.
China Offers Weapons to Pakistan: पाकिस्तान ने हाल ही में भारत से संघर्ष में मात खाई थी. जिन्ना के देश ने चीन के कागजी हथियारों को इकट्ठा कर लिया है, लेकिन ये किसी काम के नहीं है. चीन के एयर डिफेंस सिस्टम से लेकर मिसाइलें तक भारत ने तबाह कर दी थी, इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा था. लेकिन चीन नहीं चाहता कि पाक उसके चंगुल से बाहर निकले, यही कारण है कि ड्रैगन एक बार फिर पाक को हथियार बेचने पर आमादा है.
More Related News
