)
चीन की हेकड़ी उतारने की फिराक में कट्टर दुश्मन, भारत से खरीदना चाह रहा ये धांसू हथियार!
Zee News
D-4 Anti Drone System: भारत का D4 एंटी-ड्रोन स्वदेशी सिस्टम 360 डिग्री कवरेज देता है, 3 किमी दायरे में ड्रोन को ट्रैक और नष्ट कर सकता है. हार्ड किल मोड में लेजर बीम से ड्रोन को मार गिराता है, जबकि सॉफ्ट किल मोड में GPS को अटैक कर ऑपरेटर से कनेक्शन तोड़ता है. अब चीन का एक कट्टर दुश्मन भारत से ये खतरनाक हथियार खरीदना चाहता है.
China Vs Taiwan News: भारत और पाकिस्तान के हालिया संघर्ष में चीन और तुर्की के हथियार बुरी तरह फेल हुए. भारत के एंटी ड्रोन सिस्टम से लेकर एयर डिफेंस सिस्टम ने ऐसी ताकत दिखाई कि चीनी हथियार दो भी नहीं गिन पाए. यही कारण है कि दुनिया का भारतीय हथियारों पर भरोसा बढ़ रहा है. तमाम देश भारत की शक्ति का लोहा मान चुके हैं, खासकर चीन की मिसाइलें गिराने के बाद. अब चीन का कट्टर दुश्मन ताइवान भी भारत से हथियार खरीदना चाहता है.

