)
चीन का ये जेट बस नाम का 'फाइटर', पाक ने 50% कीमत में खरीदा तो भी होगा 100% नुकसान!
Zee News
Pakistan and China J-35 Fighter Jet: पिछले कुछ वर्षों में चीन और पाकिस्तान के सैन्य संबंध मजबूत हुए हैं. अब चीन पाकिस्तान को J-35A स्टील्थ फाइटर जेट 50% छूट पर दे रहा है. हालांकि, विशेषज्ञ इसे 5वीं पीढ़ी का जेट नहीं मानते, क्योंकि इसका इंजन 5वीं पीढ़ी का नहीं है. भारत के AESA रडार और S-400 सिस्टम इसे ट्रैक और नष्ट कर सकते हैं.
Pakistan and China J-35 Fighter Jet: चीन और पाकिस्तान के सैन्य संबंध बीते कुछ सालों में मजबूत हुए हैं. SIPRI की रिपोर्ट भी बताती है कि 2020 से 2024 के बीच पाकिस्तान ने 80% हथियार चीन से खरीदे थे. इससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान करीब-करीब चीनी हथियारों पर निर्भर है. अब खबर है कि चीन पाकिस्तान को J-35A स्टील्थ फाइटर जेट 50% छूट पर देगा. पाकिस्तान के लिए ऊपरी तौर पर ये ऑफर अच्छा दिखाई दे रहा होगा, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान का नुकसान है.
