
चार साल बाद TV पर होगा 'बिदाई' एक्टर Angad Hasija का दमदार कमबैक
AajTak
'बिदाई' टेलीविजन का लोकप्रिय शो था, जिसे शायद ही कोई भूल सकता है. सीरियल में 'आलेक' के रोल में लोगों ने अंगद हसीजा को बेइंतिहा प्यार दिया. अब अंगद जिद्दी दिल माने ना डेली सोप से जबरदस्त कमबैक को तैयार हो चुके हैं. जिद्दी दिल माने ना में अंगद एक गांव के लड़के की भूमिका निभाने वाले हैं, जो रफ एंड टफ लुक में नजर आने वाला है.
'बिदाई' एक्टर अंगद हसीजा के फैंस के लिये एक खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद अंगद हसीजा एक बार फिर टेलीविजन पर धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं. अंगद ने पॉपुलर टीवी शो 'सपना बाबुल का... बिदाई' में 'आलेक' का किरदार निभा कर फैंस के दिलों में स्पेशल जगह बना ली थी. लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर वो अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिये तैयार हैं.
More Related News













