
चांद पर भी होंगे गली - मोहल्ले, बनेंगे घर... NASA की 'फ्यूचर प्लानिंग' ने धड़कन बढ़ा दी है!
AajTak
चांद पर घर होने की बात सोचने वालों के लिए अच्छी खबर है. नासा ने खुलासा किया है कि वो 2040 तक चंद्रमा पर घर बनाने की योजना बना रहे हैं. नासा के वैज्ञानिकों ने बताया है कि वे पृथ्वी के एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह तक एक 3डी प्रिंटर विस्फोट करने की योजना पर काम कर रहे हैं.
रील की दुनिया से लेकर रियल लाइफ तक, तमाम लोग हैं जो चाहते हैं कि चांद पर उनका आशियां हो. सवाल ये है कि क्या कभी वो दिन आएगा जब लोग अपनी इस कल्पना को अमली जामा पहना पाएंगे? जवाब नासा ने दिया है. नासा ने खुलासा किया है कि वे 2040 तक चंद्रमा पर घर बनाने की योजना कैसे बना रहे हैं. नासा के वैज्ञानिकों ने बताया है कि कैसे वे पृथ्वी के एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह तक एक 3डी प्रिंटर विस्फोट करने की योजना बना रहे हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक चंद्रमा की धूल और चट्टान के चिप्स का उपयोग करके, चंद्र कंक्रीट बनाया जाएगा जिसका इस्तेमाल चंद्रमा की पहली इमारतों के निर्माण के लिए किया जाएगा.
नासा के टेक्नोलॉजी मैचुरेशन डायरेक्टर निकी वर्कहेसर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि, "हम एक अहम क्षण में हैं, और कई मायनों में यह एक सपने के सच होने जैसा है. निकी के मुताबिक वहां पहुंचने की अनुभूति ही कई मायनों में रोमांचकारी है. चंद्रमा की धूल, जिसके बारे में वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह निर्माण प्रक्रियाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा साबित होगी, बहुत महीन है और ग्रह की सतह पर घूमती रहती है.
बताया ये भी जा रहा है कि यह बहुत विषैली है. लेकिन अगर पृथ्वी पर पाई जाने वाली मिट्टी और खनिजों का उपयोग करके घर बनाए जा सकते हैं, तो शोधकर्ताओं को अंतरिक्ष में भी ऐसा करने की उम्मीद है.
गैरतलब है कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपोलो कार्यक्रम के तहत जुलाई 1969 से दिसंबर 1972 के बीच चंद्रमा पर क्रूड मून लैंडिंग हुई फिर उसके बाद कोई चांद पर नहीं गया. नासा को उम्मीद है कि आर्टेमिस नाम का यह नया मिशन लोगों को चंद्रमा पर वापस लाएगा. ज्ञात हो कि पिछले नवंबर में, आर्टेमिस I, पृथ्वी पर लौटने से पहले, चंद्रमा का चक्कर लगाने के लिए केवल रोबोटों के साथ रवाना हुआ था.
आर्टेमिस II चार मानव दल को ले जाएगा, जिसमें अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला और पहला अश्वेत व्यक्ति शामिल होगा. इसकी योजना नवंबर 2024 के लिए बनाई गई है.यदि वो मिशन सफल होता है तो उस मिशन के एक साला बाद आर्टेमिस III को लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन की खास बात ये रहेगी कि इसमें 50 से अधिक वर्षों में पहली बार मनुष्य फिर से चंद्रमा पर अपने पैर रखेंगे.
बताते चलें कि नासा ने अपने 2040 लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ऑस्टिन, टेक्सास स्थित एक निर्माण तकनीकी फर्म ICON के साथ साझेदारी की है. ICON को 2020 में फिर उसके बाद 2022 में नासा से फंड प्राप्त हुआ उन्हें एक अंतरिक्ष-आधारित निर्माण प्रणाली विकसित करने की उम्मीद है जिसका उपयोग लूनर हाउसेस से लेकर रॉकेट लैंडिंग पैड तक सब कुछ प्रिंट करने के लिए किया जा सकता है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









