
चांद को ट्रैफिक लाइट समझ बैठी टेस्ला की कार, ड्राइवर का हुआ ऐसा हाल
AajTak
दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शुमार एलन मस्क स्पेस में अपनी दिलचस्पी के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही वे टेस्ला कारों के चलते भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. इन कारों में एक स्पेशल ऑटो पायलट मोड है जिसके चलते कार चलाने का झंझट ही खत्म हो जाता है. एक वीडियो के वायरल होने के बाद ये कार फिर सुर्खियों में है.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शुमार एलन मस्क स्पेस में अपनी दिलचस्पी के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही वे टेस्ला कारों के चलते भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. इन कारों में एक स्पेशल ऑटो पायलट मोड है जिसके चलते कार चलाने का झंझट ही खत्म हो जाता है. एक वीडियो के वायरल होने के बाद ये कार फिर सुर्खियों में है. दरअसल टेस्ला की कारों में मौजूद सेल्फ-ड्राइविंग फीचर के चलते ये गाड़ी अपने आप चलती है. लेकिन एक वायरल क्लिप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस कार की गड़बड़ी को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इस वीडियो को जॉर्डन नेल्सन नाम के शख्स ने बनाया है. जॉर्डन नेल्सन अमेरिका में रहते हैं और उन्होंने देखा कि उनकी सेल्फ-ड्राइविंग कार टेस्ला बार-बार रुक रही है. नेल्सन ने नोटिस किया कि ये कार बार-बार चांद को येलो लाइट समझकर धीरे हो जा रही थी. इसके बाद नेल्सन ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.











