)
घातक Su-57E लड़ाकू विमान से लैस होगी IAF, चीनी J-35 के मुकाबले पुतिन का बड़ा ऑफर; जानें ताकत
Zee News
रूस ने भारत को पांचवी पीढ़ी का लड़ाकू विमान Su-57E का ऑफर दिया है. इस ऑफर की सबसे बड़ी बात है कि रूस भारत को पूरा टेक्निकल कोड शेयर करेगा. जिससे इस लड़ाकू विमान का भारत में ही उत्पादन संभव हो जाएगा.
Russia offers Su-57e fighter jet: भारत अपनी रक्षा क्षमताओं को लगातार मजबूत करने में जुटा है, और इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आई है. देश को जल्द ही दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक मिल सकता है. यह न केवल भारतीय वायुसेना की ताकत को कई गुना बढ़ाएगा, बल्कि युद्ध क्षेत्र में भारत की स्थिति को भी बेहद मजबूत करेगा. IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पुराने और भरोसेमंद दोस्त रूस ने अपने अत्याधुनिक पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान Su-57E के निर्यात का एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिया है. यह ऑफर ऐसे समय में आया है, जब भारत चीन और पाकिस्तान की बढ़ती हवाई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपनी ताकत को बेजोड़ तरीके से बढ़ाने की रणनीति पर विचार कर रहा है.
