
घर में बेटी है तो इस शहर में अस्पताल से दुकान तक हर जगह मिलेगी सब्सिडी, बनवाना होगा ये कार्ड
AajTak
घर में ज्यादा बेटियां हो तो लोग अक्सर उन्हें बोझ मानते हैं. इस सोच को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश के जिला कलेक्टर ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एमपी में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रेवाशक्ति योजना शुरू की जा रही है, जिसमें दो बेटियां होने पर सरकार की तरफ से माता-पिता को कई तरह के फायदे मिलेंगे.
पिछले कुछ वर्षों में समाज में लड़कियों के प्रति सोच में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं, लेकिन फिर भी आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो बेटियों को बोझ मानते हैं. यह मानसिकता अब भी कई लोगों में है, यही कारण है कि लड़कियों को जन्म के बाद मारने की कई खबरे सामने आती हैं. मध्य प्रदेश के हरदा जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह ने लड़कियों की सुरक्षा और लोगों की सोच बदलने के लिए जरूरी कदम उठाया है.
मध्य प्रदेश के हरदा जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले में रेवाशक्ति योजना की शुरुआत की है ताकि जिले में सेक्स रेशियो को समान किया जाए. हरदा जिले के कलेक्टर आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार, जब से उन्होंने कलेक्टर का पद संभाला, तब से उन्होंने जिले में लिंगानुपात को लेकर चिंताजनक स्थिति महसूस की. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, रेवाशक्ति योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसे 22 जनवरी को बेटी बचाओ अभियान के दसवें वर्षगांठ पर औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.
क्या है रेवाशक्ति योजना?
रेवाशक्ति योजना के तहत, उन माता-पिता को चिन्हित किया जाएगा जिनके पास केवल एक या दो बेटियां हैं. इन माता-पिता को "कीर्ति कार्ड" दिए जाएंगे, जिसमें एक बारकोड भी होगा. इस कार्ड का उपयोग दुकानों, अस्पतालों और अन्य स्थानों पर किया जा सकेगा, जहां उन्हें विशेष छूट मिलेगी. अब तक 638 माता-पिता को चिन्हित किया गया है, जिनके लिए कार्ड बनाए जा रहे हैं.
सरकारी दफ्तरों में बनेंगे कीर्ति कॉर्नर
इसके अलावा, कीर्ति कार्ड धारकों को कलेक्टर कार्यालय और अन्य सरकारी विभागों में प्राथमिकता दी जाएगी. सरकारी दफ्तरों में कीर्ति कॉर्नर बनाए जाएंगे, जहां इन कार्ड धारकों को लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अधिकारी इनकी समस्याओं का समाधान पहले करेंगे और सार्वजनिक सुनवाई में इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.










