
गोविंदा के भांजे विनय आनंद का रोमांटिक इंग्लिश गाना 'I Am Your Lover' हुआ रिलीज
AajTak
गोविंदा के भांजे विनय आनंद का गाना 'I Am Your Lover' युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है. इसकी इंग्लिश लिरिक्स और मधुर धुन इसे बेहद खास बनाती हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इस गाने की तारीफ कर रहे हैं.
बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता विनय आनंद ने अपनी नई रोमांटिक इंग्लिश म्यूजिक वीडियो 'I Am Your Lover' से दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है. 60 से अधिक हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी से पहचान बना चुके विनय आनंद अब संगीत की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. गाने में उनके साथ हर्षिता नजर आ रही हैं.
'I Am Your Lover' का संगीत देव शाकिर ने तैयार किया है, जबकि गाने के बोल संजय कबीर ने लिखे हैं. वीडियो का निर्देशन सुमीत नवल ने किया है, और इसकी एडिटिंग ज्योति आनंद द्वारा की गई है. गाने में VFX मोहित चंदनकर ने जोड़ा है, जिससे इसे और भी शानदार बनाया गया है. यह गाना अन्नपूर्णा म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुआ है.
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है यह गाना एक रोमांटिक ट्रैक है, जो युवाओं के दिलों को छूने वाला है. इसकी इंग्लिश लिरिक्स और मधुर धुन इसे खास बनाती हैं. गाने का म्यूजिक वीडियो और इसकी स्टाइलिंग दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर खूब सुना और साझा किया जा रहा है.
विनय का पहला इंग्लिश ट्रैक गाना है
विनय आनंद ने कहा, "यह गाना मेरे लिए खास है क्योंकि यह मेरा पहला इंग्लिश ट्रैक है. मुझे खुशी है कि दर्शक इसे इतना पसंद कर रहे हैं. संगीत हमेशा से मेरी रुचि का हिस्सा रहा है, और अब मैं इसमें नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हूँ."
गायक विनय आनंद बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे हैं. गोविंदा अपने भांजे विनय को काफी सपोर्ट करते हैं. उनकी फिल्मों 'दिल ने फिर याद किया', 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' और 'जहां जाएगा हमें पाएगा' ने दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता पाई है. गाना 'I Am Your Lover' को सुनने के लिए अन्नपूर्णा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल और अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











