)
गाजा में खत्म होगा हमास का वर्चस्व! इजरायल का नया प्लान है 'अंतिम प्रहार'
Zee News
गाजा में हमास के प्रभाव को खत्म करने के लिए इजरायल ने एक नई योजना बनाई है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कुचलने और गाजा में आतंकवादी समूह द्वारा अब भी बंधक बनाकर रखे गए 100 से अधिक लोगों को मुक्त कराने तक युद्ध जारी रखने का संकल्प लिया है.
तेल अवीव. फिलिस्तीन के अतिवादी समूह हमास को गाजा से पूरी तरह उखाड़ने की प्लानिंग पर इजरायल एक कदम और आगे बढ़ गया है. दरअसल युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा पट्टी के दो हिस्सों में विभाजित होने की संभावना है. योजना के मुताबिक किसी राजनीतिक दल की बजाए अब फिलिस्तीनी आदिवासी कबीले का दोनों हिस्सों पर अलग-अलग शासन होगा. माना जा रहा है कि इजरायल की इस प्लानिंग से गाजा के इलाके में हमास के प्रभाव को पूरी तरह खत्म करने में मदद मिलेगी.
More Related News
