गांव में रहकर 18 घंटे की पढ़ाई, ऐसे निधि ने पास की UPSC परीक्षा, पिता ने कही ये बात
AajTak
बचपन से पिता की मेहनत से प्रेरणा लेकर बेटी ने यूपीएससी परीक्षा पास करके सिविल सर्वेंट बनने का सपना देखा था. इस बार वो सपना पूरा हो गया. जानिए- कैसे की थी तैयारी...
UPSC 2020 Result: मुरुथल गांव की रहने वाली निधि ने यूपीएससी क्लियर करके गांव के सामने एक नजीर पेश की है. निधि ने बताया कि उनका सपना था कि एक दिन यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करेंगी. इसके लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस सपने को पूरा किया है. निधि ने यूपीएससी परीक्षा में 286वां रैंक हासिल किया है. निधि ने बताया कि बचपन में वो जब दूसरी-तीसरी क्लास में थी, एक दिन वो अपने पिता के साथ कहीं जा रही थी और उसी दौरान उसके पिता ने डिस्टिक कलेक्टर से बात की थी.
More Related News













