खोज: पहली बार चांद पर मिला गैस ईंधन, आसान होंगे स्पेस मिशन
Zee News
यह ईंधन स्रोत है चांद के दक्षिणी ध्रुवों में पाई जाने वाली जमी हुई गैस के पॉकेट. बताया गया है कि कार्बन डाइऑक्साइड कोल्ड ट्रैप हो सकती है.
नई दिल्ली: पहली बार वैज्ञानिकों को चांद पर ईंधन का एक स्रोत मिला है. यह स्रोत है चांद के दक्षिणी ध्रुवों में पाई जाने वाली जमी हुई गैस के पॉकेट. बताया गया है कि कार्बन डाइऑक्साइड हो सकती है. इस खोज से भविष्य के चंद्र मिशनों को बढ़ावा मिल सकता है.
यह खोज वैज्ञानिकों को यह समझने में भी मदद कर सकती है कि चांद पर पानी कैसे बनता है. एजीयू जर्नल जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में यह शोध प्रकाशित हुआ है.
More Related News