
खान सर ने परोसे 56 नहीं 'एक सौ छप्पन भोग'... आज पटना में लड़कों को दी अपनी शादी की पार्टी!
AajTak
खान सर ने लड़कियों के बाद अब लड़कों को भी अपनी शादी की पार्टी दी. इस दौरान करीब 15 हजार बच्चे आए हुए थे. खाना खाने के साथ खान सर ने बच्चों के साथ मस्ती भी खूब की.
बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने अब अपने छात्रों को भी शादी की पार्टी दी. इससे पहले वो दो बार छात्राओं को पार्टी दे चुके हैं. ऐसे में लोगों ने पूछा भी था कि वे लड़कों को कब भोज खिला रहे हैं? इसका जवाब मंगलवार को खान सर ने दे दिया. उन्होंने लड़कों को 56 नहीं 156 प्रकार का खाना खिलाया.
पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में खान सर खुद लड़कों को खाना परोसते नजर आए. हॉल में इंट्री के साथ ही बच्चों के स्वागत में फूल बरसाए गए. खाने के स्टॉल के आगे लड़कों की लंबी कतार लगी थी. फास्टफूड, गोलगप्पे, वेज और नॉनवेज कई तरह के खानों के स्टॉल लगे थे. पार्टी में खान सर बच्चों के साथ मस्ती करते भी नजर आए. खाने के साथ-साथ लड़के जमकर ठहाके भी लगा रहे थे.
15 हजार बच्चे पहुंचे थे खाना खाने इस दौरान खान सर ने बताया कि 20 हजार लड़कियां हैं और 50 हजार लड़के हैं. इसलिए एक दिन में सभी को पार्टी देना संभव नहीं है. एक दिन में हमलोग ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 हजार लोगों को खिला सकते हैं. इसलिए आज सिर्फ लड़कों को पार्टी दी. करीब 15 हजार बच्चे हैं. आज सिर्फ NEET और JEE वाले लड़कों को भोज दिया गया है. कोई फास्ट फूड खा रहे है, तो कोई गोलगप्पा खा रहा है. सब मस्ती कर रहे हैं.
खान सर की पार्टी में बने 156 प्रकार के व्यंजन खान सर ने कहा कि इन लोगों के लिए 156 प्रकार का भोजन बनवाए हैं. इन्हें किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जा रही है. इसलिए जब ये बच्चे अंजुमन इस्लामिया हॉल में खाना खाने पहुंचे तो इन पर फूलों की बारिश की गई, ताकि इन्हें ऐसा न लगे कि इनको कोई सम्मान नहीं दे रहा है.
'इन बच्चों को कोई नहीं बुलाता, लेकिन मैंने सम्मान के साथ बुलाया' खान सर ने कहा कि बहुत जगह लोग ऐसे बच्चों को शादी या पार्टी में नहीं बुलाते हैं, उन्हें रोक देते हैं. ऐसा ही सीन आप लोग 'थ्री इडियट्स'मूवी में भी देखे होंगे कि प्रोफेसर वायरल अपने स्टूडेंट्स को बेटी की शादी में नहीं बुलाए होते हैं, फिर भी वे लोग पहुंच जाते हैं. लेकिन मैंने इन लोगों को बुलाया और कहा कि इतने कामयाब हो जाओ की नहीं बुलाने वालों के रेंज से ही दूर हो जाओ.
पार्टी में किसी बच्चे को नहीं हुई कोई दिक्कत खान सर ने कहा कि यहां आए सभी बच्चों का ध्यान रखा जा रहा है. सभी अपने मनपसंद खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. करीब 15 हजार बच्चे यहां आए हुए हैं. यहां किसी को कोई दिक्कत न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. इसके साथ ही खान सर ने सभी बच्चों को कामयाब होने और बड़े आदमी बनने की बात कही. साथ ही ये भी कहा कि शादी करने के बाद अपने रिसेप्शन में मुझे जरूर बुलाना.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










