
किन नक्षत्रों में किस काम को शुरू करने से मिलेंगे बेहतर परिणाम, जानिए
AajTak
जैसे सूर्य की गर्मी और चंद्रमा की शीतलता हम पर असर डालती है, उस तरह हर ग्रह और नक्षत्र हमारे जीवन को सीधे प्रभावित करते हैं. ज्योतिष शास्त्र 27 नक्षत्र माने गए है, इन नक्षत्र का अपना अलग-अलग स्वभाव है और नक्षत्रों के किए जाने वाले कार्यों से अलग-अलग परिणाम मिलते हैं. किन कामों को किन नक्षत्रों में शुरू करना चाहिए और किन कामों को किन नक्षत्रों में शुरू करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे. उग्र नक्षत्र, लघु नक्षत्र, मृदु नक्षत्र, और तीक्ष्ण नक्षत्र के बारे में और कौन से नक्षत्रों इनकी श्रेणी में आते हैं. आज का उपाय में जानिए कि घर में बरकत लाने के लिए क्या विशेष करें.

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












