
Navpancham Rajyog 2026: मकर संक्रांति पर बनेगा नवपंचम राजयोग! कुंभ समेत ये 6 राशियां पाएंगी आर्थिक लाभ
AajTak
Navpancham Rajyog 2026: इस बार मकर संक्रांति के आसपास बनने वाला नवपंचम योग कई राशियों के लिए भाग्य के नए द्वार खोल सकता है. ग्रहों के ये विशेष संयोग करियर, कारोबार और धन से जुड़े मामलों में सकारात्मक बदलाव लाने वाले माने जा रहे हैं. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए सफलता और उन्नति के खास अवसर लेकर आ सकता है.
Navpancham Rajyog 2026: वैदिक ज्योतिष में नवपंचम योग को बेहद शुभ माना जाता है. यह योग तब बनता है जब ग्रह एक-दूसरे से नवम और पंचम भाव में स्थित होते हैं. ऐसा माना जाता है कि यह योग व्यक्ति के जीवन में उन्नति, सफलता और सकारात्मक बदलाव लेकर आता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, जनवरी 2026 में नवपंचम योग कुल चार बार बन रहा है. इन ग्रहों के विशेष संयोग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 7 राशियों के लिए यह समय खास तौर पर लाभ देने वाला साबित हो सकता है. खासकर करियर, कारोबार और आर्थिक मामलों में अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं.
मकर संक्रांति पर कैसे बनेगा नवपंचम योग?
15 जनवरी 2026: शुक्र और वरुण ग्रह के कारण नवपंचम योग 17 जनवरी 2026: सूर्य और अरुण ग्रह के संयोग से शुभ योग 19 जनवरी 2026: बुध और अरुण ग्रह मिलकर बनाएंगे नवपंचम योग 20 जनवरी 2026: मंगल और अरुण ग्रह की युति से चौथा योग
मेष राशि
जनवरी का महीना मेष राशि वालों के लिए आगे बढ़ने का मौका लेकर आएगा. कामकाज में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. जो लोग कुछ नया शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. धन से जुड़े मामलों में भी स्थिति बेहतर होगी.
वृषभ राशि

भारत और ब्रिटेन में 5 स्टार होटलों का एक्सपीरीएंस एक जैसा नहीं होता है. एक ओर जहां विदेशों में लग्जरी का मतलब है कि सादगी और शांति होती है, तो वहीं भारत जैसे देश में अपने अतिथि को खास महसूस कराना बेहद जरूरी होता है. भारत और ब्रिटेन में किस तरह ये एक दूसरे से अलग है व्लॉगर दीपांशु मिश्रा ने अपने इंटाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है.












