
क्यों स्टार बनने के बाद Dharmendra ने बना ली थी Meena Kumari से दूरी
ABP News
मीना कुमारी ने जितना अपने करियर में नाम कमाया उतनी ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती थीं. एक वक्त था जब उनका नाम धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ भी खूब चर्चा में था.
Dharmendra had distanced himself from Meena Kumari after becoming a star:हिन्दी सिनेमा की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की हैं. एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मीना कुमारी (Meena Kumari) एक अच्छी शायर और गायिका भी थीं. अपनी अदाकारी के लिए उन्हें 4 बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका था. वहीं, मीना कुमारी ने जितना अपने करियर में नाम कमाया उतनी ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती थीं. एक वक्त था जब उनका नाम धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ भी खूब चर्चा में था.
A post shared by Meena Kumari Fan Page 💚💚 (@meena.kumari_official)
