
क्या Shahid Kapoor को Priyanka Chopra से मिला था धोखा, जानें एक्टर को क्यों हुआ था शक?
ABP News
कहते हैं कि प्रियंका ने शाहिद को यह कहकर अवॉयड करना शुरू कर दिया था कि वो फिल्मों की शूटिंग के चलते व्यस्त हैं. शाहिद को प्रियंका की इस बात पर शक हुआ और उन्होंने अपने एक दोस्त से एक्ट्रेस पर नज़र रखने को कहा. बताया जाता है कि शाहिद का यह दोस्त प्रियंका और शाहिद का कॉमन फ्रेंड था.
शाहिद कपूर(Shahid Kapoor)को उनकी बेहतरीन फिल्मों के साथ ही एक्ट्रेस करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर के चलते भी जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका के साथ तो शाहिद एक समय इतने सीरियस रिलेशन में थे कि जब एक बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सुबह -सुबह प्रियंका के घर पर रेड मारी तो दरवाज़ा शाहिद ने ही खोला था. इस घटना ने एक समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं.More Related News
