
क्या हिट हीरोज के सहारे बॉलीवुड में फिट होना चाहती हैं Manushi Chhillar? अक्षय के बाद जॉन के साथ करेंगी फिल्म
AajTak
2017 में मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर ने इसी साल फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. अब उनकी अगली फिल्म 'तेहरान' होगी जिसमें वो जॉन अब्राहम के साथ नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में जान्हवी जोरदार एक्शन करती नजर आएंगी.
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) को यश राज फिल्म्स की 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) से डेब्यू करने का एक ग्रैंड मौका मिला. फिल्म ने भले ही वैसा बिजनेस न किया हो जैसी उम्मीद थी लेकिन क्रिटिक्स ने रिव्यू में मानुषी के काम को सराहा था.
2017 में मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी को 'सम्राट पृथ्वीराज' में स्क्रीन पर अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिला. मानुषी अब अपनी नई फिल्म पर काम शुरू करने जा रही हैं जिसका नाम 'तेहरान' (Tehran) है. इसमें लीड हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) हैं. शानदार डेब्यू के बाद अब फिर से उन्हें बड़ी फिल्म मिली है और दोबारा एक बड़े बॉलीवुड स्टार के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी.
90s में मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने जब बॉलीवुड में कदम रखा, तो उनकी पहली फिल्म नए या फिर ऐसे हीरोज के साथ थीं जो बड़े स्टार नहीं थे. सुष्मिता सेन की पहली फिल्म दस्तक (1996) शरद कपूर के साथ थी. वहीं ऐश्वर्या ने जब 'और प्यार हो गया' साइन की तब फिल्म के हीरो बॉबी देओल एक ही फिल्म पुराने थे.
नई एक्ट्रेसेज की बात करें तो 2012 में आलिया भट्ट का डेब्यू, उन्हीं की तरह अपनी पहली फिल्म कर रहे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हुआ. कृति सेनन की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' (2014) न्यूकमर टाइगर श्रॉफ के साथ थी.
जिस साल कृति ने डेब्यू किया, उसी साल कियारा अडवाणी ने भी फिल्मों में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म में साथ थे मोहित मारवाह और डेब्यू कर रहे बॉक्सर विजेंदर सिंह. और इसी तरह 2018 में जान्हवी कपूर ने भी अपना डेब्यू ईशान खट्टर के साथ किया जो खुद पहली फिल्म कर रहे थे.
इसीलिए जब मानुषी ने डेब्यू के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म करना चुना तो बहुत लोगों ने उनके फैसले पर सवाल उठाए थे कि क्या वो करियर की शुरुआत में बड़े स्टार्स के साथ काम करके आगे बढ़ना चाहती हैं? चूंकि अब मानुषी जॉन के साथ फिल्म करने जा रही हैं तो ये सवाल और बड़ा हो जाएगा कि क्या बड़े स्टार्स के साथ फिल्में करना उनकी करियर स्ट्रेटेजी है?













