
क्या सच में Tesla के को-फाउंडर हैं Elon Musk? ये हैं कंपनी को शुरू करने वाले असली इंजीनियर
AajTak
Elon Musk Tesla CEO और ऑफिशियली को-फाउंडर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कंपनी उन्होंने नहीं बल्कि दो इंजीनियर Martin Eberhard और Marc Tarpenning ने मिलकर शुरू की थी और वे ही इसके को-फाउंडर थे. इनवेस्टर्स के नाम पर इस कंपनी का नाम Tesla रखा था. अब सवाल आता है तो कैसे Elon Musk Tesla के को-फाउंडर बन गए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Elon Musk का नाम आते ही दो बातें तुरंत याद आती हैं, जिसमें से एक Tesla CEO व को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर शख्स. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Tesla कंपनी की शुरुआत Martin Eberhard और Marc Tarpenning ने मिलकर शुरू की थी, तो एलॉन मस्क कैसे को-फाउंडर बन गए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दुनियाभर में मशहूर इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरर Tesla का इतिहास आपको बताने जा रहे हैं. इसमें आपको बताएंगे कि कैसे Elon Musk ने को-फाउंडर की पॉजिशन हासिल कर ली. आइए जानते हैं.
ऐसे हुई थी Tesla की शुरुआत
साल 2003 में इंनीजिनियर Martin Eberhard और Marc Tarpernning ने मिलकर Tesla मोटर्स की शुरुआत की थी. दरअसल, Nikola Tesla के शामिल होने के बाद इस स्टार्टअप का नाम Tesla रखा गया था.
Tesla को लेकर क्या था विजन
Tesla को शुरू करने को लेकर उनकी विजन क्लीयर था, जिसमें वह एक हाई परफोर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक कार तैयार करना चाहते थे और जो ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री को बदल सकती थी. अन्य स्टार्टअप के फाउंडर की तरह वह भी फंड खोज रहे थे.

HP ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप्स को लॉन्च किया है. ये लैपटॉप्स दमदार फीचर के साथ आकर्षक कीमत पर आते हैं. ये सभी डिवाइस Copilot+ PCs हैं, जिसका मतलब है कि आपको इन में तमाम AI फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने इन लैपटॉप्स को अलग-अलग कंज्यूमर्स को टार्गेट करते हुए लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

UP Board Top Scorrer Student: साल 2016 में जब सौम्या ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया था, तब उन्होंने अपनी सफलता का मूलमंत्र बताया था. सौम्या ने कहा, 'जितना भी पढ़ो, ध्यान से पढ़ो '. रिवीजन करते रहें ताकि पिछली चीजें भूल न जाएं. सवालों की प्रैक्टिस करते रहें. सौम्या के माता-पिता 12वीं पास हैं, पिता किसान हैं.

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के 260 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित जेईई (मेन्स) परीक्षा पास की है, जो कि सरकारी स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गवाही है. यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में हो रहे सुधारों का भी प्रमाण है.