
क्या सच में Tesla के को-फाउंडर हैं Elon Musk? ये हैं कंपनी को शुरू करने वाले असली इंजीनियर
AajTak
Elon Musk Tesla CEO और ऑफिशियली को-फाउंडर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कंपनी उन्होंने नहीं बल्कि दो इंजीनियर Martin Eberhard और Marc Tarpenning ने मिलकर शुरू की थी और वे ही इसके को-फाउंडर थे. इनवेस्टर्स के नाम पर इस कंपनी का नाम Tesla रखा था. अब सवाल आता है तो कैसे Elon Musk Tesla के को-फाउंडर बन गए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Elon Musk का नाम आते ही दो बातें तुरंत याद आती हैं, जिसमें से एक Tesla CEO व को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर शख्स. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Tesla कंपनी की शुरुआत Martin Eberhard और Marc Tarpenning ने मिलकर शुरू की थी, तो एलॉन मस्क कैसे को-फाउंडर बन गए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दुनियाभर में मशहूर इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरर Tesla का इतिहास आपको बताने जा रहे हैं. इसमें आपको बताएंगे कि कैसे Elon Musk ने को-फाउंडर की पॉजिशन हासिल कर ली. आइए जानते हैं.
ऐसे हुई थी Tesla की शुरुआत
साल 2003 में इंनीजिनियर Martin Eberhard और Marc Tarpernning ने मिलकर Tesla मोटर्स की शुरुआत की थी. दरअसल, Nikola Tesla के शामिल होने के बाद इस स्टार्टअप का नाम Tesla रखा गया था.
Tesla को लेकर क्या था विजन
Tesla को शुरू करने को लेकर उनकी विजन क्लीयर था, जिसमें वह एक हाई परफोर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक कार तैयार करना चाहते थे और जो ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री को बदल सकती थी. अन्य स्टार्टअप के फाउंडर की तरह वह भी फंड खोज रहे थे.

कहते हैं हर मौका जो हाथ से निकल जाए, ज़रूरी नहीं कि वही हार बन जाए.कई बार जो दरवाज़ा हमें हमेशा के लिए बंद दिखता है, वही हमें किसी और राह पर मोड़ देता है. हायोसांग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.उन्हें हार्वर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही के कारण वह मौका उनके हाथ से फिसल गया.

Aaj 18 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 18 दिसंबर 2025, दिन- गुरुवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , अनुराधा नक्षत्र रात 20.07 बजे तक फिर ज्येष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- वृश्चिक राशि में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.57 बजे से दोपहर 12.38 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.35 बजे से दोपहर 14.53 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 भारत में लॉन्च हो गए हैं. वनप्लस का लेटेस्ट फोन 32MP के फ्रंट कैमरा और 50MP + 8MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM के साथ आता है. इसके साथ ही कंपनी ने अपना टैबलेट भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.










