
क्या सचमुच चांद पर कब्जा करने का प्लान बना रहा है चीन? जानिए पूरा माजरा
Zee News
चीन ने 'मून टेकओवर' की योजना से इनकार कर दिया है. दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष प्रमुख ने दावे किए थे कि चीन चंद्रमा के 'अधिग्रहण' पर विचार कर सकता है.
नई दिल्ली: चीन ने अमेरिकी अंतरिक्ष प्रमुख के दावों को खारिज कर दिया है कि बीजिंग अपने सैन्य अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत चंद्रमा के 'अधिग्रहण' पर विचार कर सकता है और वाशिंगटन पर अंतरिक्ष को 'युद्धक्षेत्र' में बदलने की मांग करने का आरोप लगाया.
इंटरव्यू में बिल नेल्सन दी ये जानकारी
More Related News
