
क्या कोई सरकारी अफसर त्यागपत्र देने के बाद वापस नौकरी पा सकता है? जानिए क्या है नियम
AajTak
मध्य प्रदेश से कांग्रेस नेता निशा बांगरे अब राजनीति छोड़ने का फैसला ले रही हैं. बैतूल जिले की आमला सीट से वह अपने लिए विधानसभा टिकट की मांग कर रही थीं लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब वह डिप्टी कलेक्टर के पद पर वापस सरकारी नौकरी में शामिल होना चाहती हैं. आइए जानते हैं कि क्या कोई सरकारी अधिकारी इस्तीफा देेने के बाद री-जॉइन कर सकता है या नहीं.
मध्य प्रदेश में एसडीएम के पद से इस्तीफा देकर निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल हुई थीं. बैतूल जिले की आमला सीट से वह अपने लिए विधानसभा का टिकट भी मांग रही थीं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला है. कांग्रेस छोड़कर अब निशा सरकारी नौकरी में वापस आना चाहती हैं. इसके लिए कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार को आवेदन दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने का भी समय मांगा है. इससे पहले यूपी कैडर के IAS अभिषेक सिंह भी बीजेपी से टिकट ना मिलने की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं.
अभिषेक सिंह की सरकारी नौकरी हमेशा सुर्खियों में रही. हाल ही में यूपी सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अभिषेक सिंह राजनीति में कदम रखेंगे और बीजेपी से उन्हें टिकट मिलेगा लेकिन जब बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई तो उनकी जगह कृपा शंकर सिंह को जौनपुर से टिकट मिला हुआ था.
इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट किए जाने लगे कि अब अभिषेक सिंह क्या करेंगे. क्या वह वापस सरकारी नौकरी जॉइन करेंगे या पार्टी के लिए मेहनत करते रहेंगे? अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है तो सबसे पहले सरकारी नौकरी के कुछ रूल जान लीजिए. अभिषेक सिंह ने नौकरी छोड़ तो दी लेकिन क्या वह इस पद पर री-जॉइन कर सकते हैं. आइए जानते हैं, क्या कहता है सरकार का सर्विस रूल.
क्या कहते हैं जानकार
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट अशोक अग्रवाल ने aajtak.in से बातचीत में जानकारी दी कि वापस सरकारी नौकरी जॉइन करने के बारे में सरकार का सर्विस रूल क्या कहता है. अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस्तीफा देकर एक तय सीमा के बाद कर्मचारी या अधिकारी अपने सरकारी पद पर वापस नहीं जा सकता है. अखिल भारतीय सेवाएं (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति लाभ) नियम, 1958 के मुताबिक, अगर ऑफिसर का इस्तीफा सरकार स्वीकार कर लेती है तो वह नौकरी वापस जॉइन नहीं कर सकता है. यही नहीं, अगर आप किसी सरकारी पद पर हैं तो किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के हित में, चुनाव में, पार्टी के चुनाव-प्रसार में या खुद कैंडिडेट बनकर हिस्सा नहीं ले सकते हैं. अगर आप किसी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ना चाहते हैं तो पहले आपको सरकारी पद से इस्तीफा देना होगा. अगर आप इस्तीफे के बाद किसी पार्टी से जुड़ जाते हैं तो वापस पूर्व पद पर सरकारी नौकरी से जुड़ने के रास्ते भी बंद हो जाते हैं.
90 दिनों के अंदर ले सकते हैं इस्तीफा वापस

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












