
कौन हैं टीना डाबी? पाकिस्तानी हिंदुओं पर एक्शन को लेकर हो रही चर्चा
AajTak
टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी एग्जाम टॉप किया था. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से की है और इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था.
IAS टॉपर टीना डाबी इन दिनों ट्विटर ट्रेंड्स में छाई हुई हैं. जैसलमेर की डीएम बनने के बाद उनके कई फैसले सुर्खियों में रहे हैं. एक बार फिर वे अपने एक फैसले को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार मामला पाकिस्तान से आए हिंदुओं का है. राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने यूआईटी असिस्टेंट इंजीनियर की अुगवाई में पाकिस्तान से आए विस्थापित हिंदुओं के आशियाने पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया है.
पाकिस्तानी हिंदुओं को लेकर क्यों चर्चा में हैं टीना डाबी दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदुओं के मकानों को कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद ढहा दिया गया. 50 से ज्यादा कच्चे मकानों को यूआईटी ने अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर और जेसीबी की मदद से गिरा दिया. इस कार्रवाई से 150 से ज्यादा महिला, पुरुष और बच्चे अब बेघर हो गए हैं. प्रशासन के मुताबिक, विस्थापित अमर सागर तालाब के किनारे अवैध मकान बनाकर रह रहे थे, जिसके कारण तालाब के पानी की आवक रुक गई थी. साथ ही यह जमीन काफी कीमती भी बताई जा रही है.
Shame on TINA DABI https://t.co/iSP0vW6QR4
उन अत्याचारियों ने बेघर कर दिया क्योंकि वह हिंदू थें और हिंदुस्तान में भी बेघर किया जा रहा है ! Shame On Tina Dabi
यूपीएससी से पहले 12वीं और ग्रेजुएशन में किया था टॉप टीना डाबी का जन्म 09 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में स्थित जीसस एंड मैरी स्कूल से हुई थी. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से की. 12वीं में पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में उनके 100 में से 100 नंबर आए थे.
अभी फिलाल मे दलित वर्ग से आने वाली आईएस TINA DABI को कथित सभी सवर्ण टारगेट कर कर रहे है उन्होंने जैसलमेर बॉर्डर पर अवैध अतिक्रमण हटा के क्या गलत किया है पर नही सवर्ण इसमे भी जाति/धर्म देख रहे है आखिर आपके लिए देश पहले है या धर्म? @Kush_voice @iamsunnytawar @jitu_rajoriya

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












