
कोरोना के 99% खात्मे का दावा करने वाले नेजल स्प्रे के भारत आने का इंतजार
AajTak
कोरोना काल में एक अच्छी खबर आई है. कनाडा की कंपनी सैनोटाइज (SaNOtize) ने दावा किया है कि उसने नाक से डालने वाला ऐसा स्प्रे बनाया है जो 99.99 फीसदी कोरोना वायरस को खत्म कर देगा. इतना ही नहीं सैनोटाइज की संस्थापक गिली गेलवे ने दावा किया है कि भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश में सिर्फ वैक्सीनेशन से मदद नहीं मिलेगी, वहां पर ऐसे नेजल स्प्रे की जरूरत भी होगी. हमारा नेजल स्प्रे यूके, अमेरिका, कनाडा, इजरायल और न्यूजीलैंड में क्लीनिकल ट्रायल्स में सफल रहा है. हम जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने की प्रक्रिया में लगे हैं.
कोरोना काल में एक अच्छी खबर आई है. कनाडा की कंपनी सैनोटाइज (SaNOtize) ने दावा किया है कि उसने नाक से डालने वाला ऐसा स्प्रे बनाया है जो 99.99 फीसदी कोरोना वायरस को खत्म कर देगा. इतना ही नहीं सैनोटाइज की संस्थापक गिली गेलवे ने दावा किया है कि भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश में सिर्फ वैक्सीनेशन से मदद नहीं मिलेगी, वहां पर ऐसे नेजल स्प्रे की जरूरत भी होगी. हमारा नेजल स्प्रे यूके, अमेरिका, कनाडा, इजरायल और न्यूजीलैंड में क्लीनिकल ट्रायल्स में सफल रहा है. हम जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने की प्रक्रिया में लगे हैं. (फोटोःगेटी) सैनोटाइज (SaNOtize) ने कहा कि उनका नाक में डालने वाला स्प्रे हवा में ही कोरोनावायरस को खत्म करना शुरू कर देता है. इसके अलावा नाक के रास्ते वह फेफड़े तक को साफ करता है. जिन लोगों ने स्प्रे ट्रायल्स में भाग लिया, उनके शरीर में 24 घंटे में वायरस की कमी 1.362 दर्ज की गई थी. यानी एक ही दिन में वायरस की संख्या में 95 फीसदी की कमी. अगले 72 घंटों में यह बढ़कर 99 प्रतिशत हो जाएगी. (फोटोःगेटी) ब्रिटेन में हुए ट्रायल्स के प्रमुख जांचकर्ता डॉ. स्टीफन विन्चेस्टर ने बताया कि कोरोना से संघर्ष के दौरान यह आंदोलनकारी दवा साबित होगी. क्योंकि दुनियाभर में नाक से डालने वाली दवाओं पर रिसर्च चल रहा है. इनके ट्रायल्स भी हो रहे हैं. भारत में भारत बायोटेक भी अपने नेजल स्प्रे कोरोफ्लू (CoroFlu) को लेकर काम कर रही है. सैनोटाइज के रिजल्ट जर्लन ऑफ इंफेक्शन में प्रकाशित हो चुके हैं. (फोटोःगेटी) The rigour of this trial and the decades of safety data behind nitric oxide gives us full confidence in requesting emergency use approval in the UK, Canada and elsewhere in the world. https://t.co/lB8RdtSMeZMore Related News













