
कोरोना के कहर के बीच मोदी सरकार का फैसला, रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर लगाई रोक
AajTak
सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल्स, घरेलू निर्माताओं के साथ संपर्क में है जिससे कि रेमडेसिविर के उत्पादन को तेजी से बढ़ावा दिया जा सके.
देश में जहां एक तरफ बढ़ते कोरोना से लोग भयभीत हैं तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए भारत सरकार ने रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगा दी है. बता दें कि इस इंजेक्शन का इस्तेमाल हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए किया जाता है. बताया जा रहा है कि कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने से इंजेक्शन के स्टॉक में भारी कमी आ गई है जिसके कारण सरकार ने यह फैसला लिया है. Export of injection Remdesivir and Remdesivir Active Pharmaceutical Ingredients (API) prohibited till the COVID19 situation in the country improves: Government of India pic.twitter.com/KLENjzTNyn
नितिन नबीन ने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी. मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे उनका कार्यकर्ता हैं. यह बदलाव पार्टी में एक नई शुरुआत के रूप में माना जा रहा है. सुनिए पीएम मोदी और क्या बोले.

बीजेपी को जल्द ही सबसे कम उम्र का अध्यक्ष मिल जाएगा. नितिन नबीन को इस जिम्मेदारी भरे पद के लिए चुना गया है और उनका नाम आधिकारिक रूप से सुबह 11.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में घोषित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण दिन पर नितिन नबीन ने दिल्ली के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने गुरूद्वारा बंगला साहिब, झंडेवालान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर BJP मुख्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया.

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. मंगलवार को नितिन नबीन दिल्ली के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की और अब 11:30 बजे बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.










