
कोट-पैंट और हैट पहनकर स्टाइल में घूम रहे थे युवक, तालिबान ने पकड़कर दे दी सजा
AajTak
अफगानिस्तान के हेरात शहर में चार युवकों को तालिबान ने हिरासत में ले लिया, क्योंकि वे ब्रिटिश टीवी सीरीज़ पीकी ब्लाइंडर्स से प्रेरित कपड़े पहनकर घूमते दिखे. तालिबान का कहना है कि यह विदेशी संस्कृति को बढ़ावा देने के बराबर है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल है. इसमें अफगानिस्तान के हेरात शहर की सड़कों पर चार युवा पीकी ब्लाइंडर्स के किरदारों की तरह कपड़े पहनकर घूमते दिख रहे हैं. लंबा ओवरकोट, वेस्टकोट और फ्लैट कैप… बिल्कुल पीकी ब्लाइंडर्स के किरदारों से जैसा लुक.
कई लोगों को लगा कि शायद इस मशहूर BBC सीरीज़ की नई फिल्म Peaky Blinders: The Immortal Man की शूटिंग हो रही है. लेकिन सच इससे बिल्कुल अलग था. ये कोई अभिनेता नहीं, बल्कि आम अफगान युवक थे, जिनकी उम्र 20 से 24 साल के बीच बताई जा रही है. वे सिर्फ अपने पसंदीदा शो की स्टाइल कॉपी कर रहे थे,लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि तालिबान शासन में इसका अंजाम क्या होगा.
'कोट, पैंट पहनने की मिली सजा'
वीडियो वायरल होते ही तालिबान अधिकारियों ने इस पर ध्यान दिया. CBS News की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते हेरात के एक कैफे से इन चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. तालिबान की धार्मिक नैतिकता देखने वाले मंत्रालय के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ये युवक विदेशी और गैर-इस्लामिक संस्कृति को बढ़ावा दे रहे थे और अपने पहनावे से सार्वजनिक माहौल बिगाड़ रहे थे.सजा के तौर पर इन्हें जेल नहीं भेजा गया, बल्कि एक सरकारी सुधार केंद्र में रखा गया है, जहां आमतौर पर उन लोगों को भेजा जाता है जो तालिबान के समाजिक नियमों से 'भटके' हुए माने जाते हैं. उनकी रिहाई की कोई तारीख तय नहीं की गई है.
देखें वीडियो
'अफगानिस्तान में फैशन भी अपराध बन गया'

रीवा से अचानक वायरल स्टार बनने पर मनीष कहते हैं कि लोग उन्हें पहचानने लगे हैं, जिससे गर्व भी होता है और जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. उनका कहना है कि इस वीडियो ने सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि बघेली भाषा की लोकप्रियता को भी बढ़ावा दिया है.'मालिक… थोड़ा-सा ट्रक पलट गया!' से वायरल हुए मनीष पटेल की पूरी कहानी.

वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों की राय दो हिस्सों में बंटी दिखाई दी. कई यूजर्स ने एनआरआई द्वारा उठाई गई चिंताओं से पूरी तरह सहमति जताई, जबकि दूसरी तरफ कुछ लोगों का मानना था कि भारत की सामुदायिक जुड़ाव, सांस्कृतिक अपनापन और परिवार का साथ ये ऐसी चीजें हैं जिनकी भरपाई दुनिया की कोई भी सुविधा नहीं कर सकती.

Aaj 11 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 11 दिसंबर 2025, दिन- गुरुवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि दोपहर 13.56 बजे तक फिर अष्टमी तिथि , पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.54 बजे से दोपहर 12.35 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.32 बजे से दोपहर 14.50 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










