)
कुवैत की टॉप लीडरशिप से एस. जयशंकर की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
Zee News
S. जयशंकर ने अपने कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या के साथ ‘गर्मजोशी भरी और सार्थक’ बैठक की, जिस दौरान दोनों नेताओं ने राजनीतिक, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क और कनेक्टिविटी को कवर करने वाली व्यापक साझेदारी की समीक्षा की.
कुवैत सिटी. विदेश मंत्री S. जयशंकर ने कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की है. विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों और क्षेत्र में भू-राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की. रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे जयशंकर ने ‘क्राउन प्रिंस’ (युवराज) शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को उच्चतर स्तर पर ले जाने के लिए उनके साथ विचार-विमर्श किया.
More Related News
