
'कुत्तों की तरह व्यवहार करती है गर्लफ्रेंड, फिर भी मुझे प्यार है...' सुनाई अनोखी Love Story
AajTak
इस लड़की ने बचपन में 'पपी प्ले' नाम का गेम खेलना शुरू किया था. और वो इसे आज भी खेलती है. उसने लव कांट जज नाम के यूट्यूब चैनल पर अपने बारे में बताया है.
इस शख्स का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड कुत्तों की तरह व्यवहार करना पसंद करती है. वो चलती भी बिल्कुल वैसे ही है. लेकिन ऐसा केवल घर तक सीमित नहीं है. बल्कि वो सार्वजनिक स्थानों पर भी इसी तरह चलना पसंद करती है. 21 साल की जेना अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं. उन्होंने बचपन में 'पपी प्ले' नाम का गेम खेलना शुरू कर दिया था. और वो इसे आज भी खेलती है. उन्होंने लव कांट जज नाम के यूट्यूब चैनल पर अपने बारे में बताया है.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जेना ने कहा, 'मैं अपनी मां से कहा करती थी कि वो मेरे साथ मिलकर कुत्तों संग खेलें. ताकि मैं भी कुत्तों की तरह महसूस कर पाऊं. मेरे माता-पिता हमेशा मुझे कहते थे कि मैं इस सबको करना कब बंद करूंगी लेकिन मैं कभी ऐसा नहीं कर पाई.'
अब जेना अपने 30 साल के बॉयफ्रेंड लोरेंजो के साथ रहती हैं. उनका कहना है कि बेशक उनकी गर्लफ्रेंड कैसा भी व्यवहार करती हों. लेकिन वो उससे काफी प्यार करते हैं. हालांकि जेना के ऐसा करने की लोग काफी आलोचना करते हैं. वो सवाल उठाते हैं कि जेना दोनों हाथ और दोनों पैरों से क्यों चलती हैं.
लोरेंजो कहते हैं, 'जब हम लोगों के बीच होते हैं, तब कई बार शर्मिंदगी महसूस होती है. अगर एक लड़की कुत्ते की तरह व्यवहार करती है, तो क्या वो अजीब चीज है? मुझे ये अजीब नहीं लगता. मुझे उस पर ध्यान देना पसंद है, जब भी वो चाहती है. उसे सुरक्षित महसूस कराना. और सबसे जरूरी उसे खुश देखना.'
जेना ने आगे कहा, 'जब मैंने पहली बार लोरेंजो को इस बारे में बताया, तो वो बिल्कुल नहीं शरमाया. उसे ये ठीक लगा. फिर मुझे क्या करने की जरूरत थी. ' हालांकि सोशल मीडिया पर जेना को खूब ट्रोल किया जाता है.
इस पर जेना कहती हैं, 'मैं जानती हूं कि मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचा रही. मैं मुसीबत में नहीं हूं. मैं बस इंटरनेट पर अपने तरीके की जिंदगी दिखा रही हूं और जिस पर लोग अपनी राय दे रहे हैं. कुत्तों के पार्क में जाना मेरी पसंदीदा चीजों में से एक है. मुझे लगता है कि लोरेंजो सबसे अच्छा मालिक है. वो मेरी देखभाल करता है. मैं शेल्टर में मौजूद खुद को सबसे खुशनसीब पेट महसूस करती हूं.'

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










