
कुछ न करने की सैलरी! साल में 6 करोड़ से ज्यादा कमाता है ये शख्स
AajTak
शोझी मोरिमोटो, जिन्हें जापान में 'दू नथिंग गाई' के नाम से जाना जाता है, अपने नाम के ही मुताबिक वो सचमुच कुछ नहीं करते, लेकिन फिर भी उन्होंने एक अनोखा पेशा बना लिया है.उनका काम बेहद अजीबोगरीब है, क्योंकि वो सिर्फ लोगों के साथ वक्त बिताते हैं और इसके लिए उन्हें भारी फीस भी लेते हैं. मोरिमोटो इस अनोखे पेशे से सालाना लगभग 6 करोड़ रुपये कमा लेते हैं
शोझी मोरिमोटो, जिन्हें जापान में 'दू नथिंग गाई' के नाम से जाना जाता है, अपने नाम के ही मुताबिक वो सचमुच कुछ नहीं करते, लेकिन फिर भी उन्होंने एक अनोखा पेशा बना लिया है.
उनका काम बेहद अजीबोगरीब है, क्योंकि वो सिर्फ लोगों के साथ वक्त बिताते हैं और इसके लिए उन्हें भारी फीस भी लेते हैं. मोरिमोटो इस अनोखे पेशे से सालाना लगभग 6 करोड़ रुपये कमा लेते हैं.उनके इस काम की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि जापान में उन्हें हायर करने के लिए लोग इंतजार करते हैं.
बस यही होता है काम...
मोरिमोटो का काम लोगों को इमोशनल सपोर्ट देने और लोगों को अकेलेपन से बाहर निकालने के इर्द-गिर्द घूमता है. लोग उन्हें सिर्फ अपने साथ वक्त बिताने के लिए कॉन्ट्रेक्ट करते हैं. कई बार वो किसी के साथ लंच करने जाते हैं, तो कभी सिर्फ उनके पास बैठकर उनकी बात सुनते हैं. उनके साथ रहने के दौरान मोरिमोटो कोई सलाह नहीं देते, कोई काम नहीं करते, और किसी भी एक्टिविटी में शामिल नहीं होते, बस उनकी प्रेसेंस ही लोगों के लिए काफी होती है.
मोरिमोटो का कहना है कि उनका काम कुछ नहीं करना ही है, और वो यही करते हैं. उनकी इस अनोखी सर्विस ने उन्हें जापान में एक अनोखा और चर्चित शख्स बना दिया है. सोशल मीडिया पर भी उनकी चर्चा होती रहती है, और लोग उनके इस अनोखे काम को काफी पसंद करते हैं.
अपने काम से खुश हैं शोझी

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












