
'कितने हैंडसम हो...', जोर-जोर से चीखते हुए पीछे पड़ी महिला, लड़के ने टॉयलेट में छिपकर बचाई जान
AajTak
लड़के ने कहा कि वो बस स्टैंड पर खड़ा था, तभी पीछे से एक महिला ने आकर उसे अपनी बाहों में भर लिया. जिसके बाद उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया. इसमें वो खुद को महिला से दूर करता नजर आ रहा है.
इस शख्स का कहना है कि वो एक महिला से काफी परेशान आ गया. वो उसका पीछा कर रही थी और बीच सड़क ही गले लगाने लगी. उसे तब पुलिस को फोन करना पड़ा. इस घटना की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. शख्स का नाम यिजाई है. उसने बताया कि वो बस का इंतजार कर रहा था. उसे कहीं जाना था. तभी पीछे से एक महिला ने आकर उसे अपनी बाहों में भर लिया. जिसके बाद उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया. इसमें वो खुद को महिला से दूर करता नजर आ रहा है. फिर वो भागने लगता है. महिला तब भी उसका पीछा करना नहीं छोड़ती.
वो जोर-जोर से चिल्लाकर कहती है, 'तुम बहुत हैंडसम हो.' इसके जवाब में यिजाई बोलता है, 'मुझसे दूर हो जाओ. मुझे परेशान मत करो. मैं पुलिस को फोन कर दूंगा. तुम्हें लोगों के बीच ये सब करते हुए शर्म नहीं आ रही?' इस पर महिला बोलती है कि पुलिस में शिकायत मत करो. हालांकि वो पीछा करना नहीं छोड़ती. जब बस आती है, तो यिजाई उसमें चढ़ जाता है और वो महिला भी. वो बस के भीतर भी उसके करीब जाने की कोशिश करती है. इस पर यिजाई उससे बोलता है, 'बड़ी बहन, हम दोनों एक दूसरे को नहीं जानते. मेरे करीब मत आओ.'
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला चीन के बीजिंग शहर का है. यिजाई के बस से उतरने के बाद भी महिला उसका पीछा करना जारी रखती है. वो उसे भागने और खुद को रेस्टोरेंट में छिपाने को मजबूर कर देती है. यहां वो पुरुषों के टॉयलेट में आकर छिप जाता है. यहां से बाहर निकलकर वो एक अन्य रेस्टोरेंट में छिपता है. यिजाई ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया है.
उसने ये भी बताया कि वो महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुका है. ऐसा लगता है कि उसे मानसिक बीमारी है और वो अन्य पुरुषों के साथ भी ऐसा ही कर चुकी है. यिजाई ने कहा कि किसी के साथ शोषण होना उसके लिंग पर निर्भर नहीं करता. बल्कि ये शोषण करने वाले की मानसिक स्थिति के कारण होता है.
उसके सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'लड़कों को भी घर से बाहर जाते समय अपनी सुरक्षा करना सीखना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैंने भी ऐसी ही स्थिति का सामना किया है. एक महिला मेरा पीछा करती रही. मैं बहुत डर गया था और मेरा दिमाग बिल्कुल काम नहीं कर रहा था. एक इंट्रोवर्ट होने के कारण मैं अजनबियों द्वारा इस तरह से संपर्क किए जाने का विरोध करता हूं.'

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









