
कल मनाई जाएगी दत्तात्रेय जयंती, इनकी उपासना से मिलता है ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों की पूजा का फल
AajTak
महर्षि अत्रि और माता अनुसूया के पुत्र भगवान दत्तात्रेय तीन मुखधारी है. दत्तात्रेय भगवान की जयंती मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का अंश माना जाता है. इनकी पूजा करने से तीनों देवों की पूजा का फल प्राप्त होता है.
भगवान दत्तात्रेय को भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का अंश माना जाता है. इनका जन्म मार्गशीर्ष पूर्णिमा को हुआ था इसलिए इस पूर्णिमा का बहुत महत्व होता है. इस बार दत्तात्रेय जयंती सात दिसंबर यानी कल मनाई जाएगी. सनातन धर्म में भगवान दत्तात्रेय का विशिष्ट स्थान है. इनके अंदर गुरु और ईश्वर दोनों का स्वरूप निहित होता है. मान्यता है कि भगवान दत्तात्रेय केवल स्मरण मात्र से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं. दत्तात्रेय जयंती पर इनकी पूजा का खास महत्व होता है.
भगवान दत्तात्रेय की पूजा का महत्व महर्षि अत्रि और माता अनुसूया के पुत्र भगवान दत्तात्रेय तीन मुखधारी है. दत्तात्रेय भगवान की जयंती मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इनके छह हाथ हैं. इन्होंने प्रकृति, पशु पक्षी और मानव समेत अपने चौबीस गुरु बनाए थे. इनकी उपासना तत्काल फलदायी होती है और ये भक्तों के कष्टों का शीघ्र निवारण करते हैं. इस दिन भगवान दत्तात्रेय का पूजन और मंत्र का जाप करने से सुख-समृद्धि मिलती है, सभी तरह के पाप, रोग-दोष और बाधाओं का नाश होता है. साथ ही कर्म बंधन से मुक्ति मिलती है.
दत्तात्रेय जयंती की पूजन विधि पौराणिक मान्यता अनुसार भगवान दत्तात्रेय का जन्म मार्गशीर्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था. इनका पूजन प्रदोष काल में करने का विधान है. माता अनुसूया के सतीत्व परीक्षण के वरदान स्वरूप त्रिदेवों के अंश दत्तात्रेय को पुत्र के रूप में जन्म मिला था.
इस दिन सुबह सबसे पहले स्नान आदि से निवृत्त होकर मंदिर की सफाई करें. इसके बाद सफेद रंग के आसन पर भगवान दत्तात्रेय के चित्र या मूर्ति की स्थापना करें. इसके बाद उनका गंगा जल से अभिषेक करें. उन्हें धूप, दीप, फूल आदि अर्पित करें. भगवान का मिठाई और फलों से भोग लगाएं. इस दिन अवधूत गीता और जीवनमुक्ता गीता पढ़ने का विधान है. ऐसा करने से आपके जीवन के सभी दुख दूर होते हैं.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











