
'कल्कि 2898 AD' के टीजर में प्रभास से हटकर ये 5 बातें हैं ज्यादा दिलचस्प
AajTak
पैन इंडिया स्टार प्रभास की नई फिल्म का टीजर आ चुका है. अबतक 'प्रोजेक्ट के' कही जा रही इस फिल्म का फाइनल टाइटल भी रिवील कर दिया गया है. फिल्म में प्रभास एक सुपरहीरो का रोल कर रहे हैं, ये बात पहले से पता चल चुकी है. लेकिन फिल्म के टीजर में कई ऐसी चीजें हैं जो प्रभास और उनके किरदार से भी ज्यादा एक्साइटिंग हैं.
इंडिया के सिनेमा फैन्स जिन फिल्मों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, उनमें प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' भी शामिल है. इस फिल्म के बारे में अभी तक सिर्फ इतनी जानकारी थी कि पैन इंडिया स्टार प्रभास इसमें सुपरहीरो बनने वाले हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी भी काम कर रहे हैं. कास्ट में कमल हासन का आना पिछले दिनों फैन्स के लिए एक बहुत दिलचस्प डेवलपमेंट था.
जिस फिल्म की कास्ट इतनी जोरदार हो उसे लेकर सिनेमा फैन्स में भौकाल तो बनेगा ही. अब फिल्म का टीजर आ चुका है और ये पता चल गया है कि इसका टाइटल 'कल्कि 2898 AD' है. कॉमिक फैन्स के सबसे बड़े ग्लोबल इवेंट्स में से एक, सैन डिएगो कॉमिक कॉन में फिल्म का टीजर रिवील किया गया. इससे पहले कल दिन में फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया था.
सुपरहीरो फिल्मों से आने वाले टिपिकल लुक जैसे दिखने वाले इस पोस्टर को जनता ने कुछ खास पसंद नहीं किया गया. पोस्टर को जनता ने इतना ट्रोल किया कि मेकर्स ने ऑफिशियल ट्वीट में शेयर की हुई तस्वीर को ही बदल डाला. लेकिन 'कल्कि 2898 AD' का टीजर देखने के बाद लोगों की सारी नाराजगी दूर हो गई.
'कल्कि' का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर जनता के रिएक्शन बता रहे हैं कि इसे कितना पसंद किया गया है. जनता को फिल्म का हॉलीवुड लेवल स्केल, विजुअल्स और टीजर का फील बहुत कमाल लग रहा है. प्रभास का पोस्टर देखकर लोगों का दिल थोड़ा सा जरूर टूटा था मगर टीजर में उनका लुक और स्वैग बहुत दमदार है.
प्रभास तो पैन इंडिया स्टार हैं ही और उनके फैन्स 'कल्कि' के लिए माहौल बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ने वाले. लेकिन बहुत सारे सिनेमा फैन्स सिर्फ एक स्टार के लिए थिएटर नहीं जाते, बल्कि दमदार फिल्म चाहते हैं. ऐसे पक्के सिनेमा फैन्स के लिए भी 'कल्कि' के टीजर में बहुत कुछ है. आइए बताते हैं क्या...
एक सच्ची डिस्टोपियन कहानी धरती का एक फिक्शनल दौर, जहां सृष्टि अंत की कगार पर बैठी है. जीने लायक हालात नहीं हैं और मानवता का नामोनिशान मिटने को है. ऐसी स्थिति को डिस्टोपिया कहा जाता है. हॉलीवुड ने इस जॉनर में 'मैड मैक्स' 'ब्लेड रनर' 'द हंगर गेम्स' जैसी कई शानदार और आइकॉनिक फिल्में बनाई हैं. इंडिया में भी अलग-अलग इंडस्ट्रीज के मेकर्स इस जॉनर में हाथ आजमाते रहे हैं. लेकिन अधिकतर फिल्मों में इस डिस्टोपियन दुनिया को किसी खिड़की से देखते आए हैं. जैसे- तेलुगू फिल्म 'आदित्य 369' (1991) और तमिल फिल्म 'जिल जंग जुक' (2016) में डिस्टोपियन संसार दिखता तो है. मगर किरदार टाइम-ट्रेवल और बटरफ्लाई इफेक्ट से वहां पहुंचते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











