
'कमेडियन' शब्द को डिक्शनरी से निकालना चाहता हूं, बहुत ही जिल्लतभरा शब्द - शेखर सुमन
AajTak
Shekhar Suman जल्द ही एक बार टीवी पर रिएलिटी शो से वापसी करने जा रहे हैं. इस लाफ्टर शो को शेखर, अर्चना पूरन सिंह के साथ जज करेंगे. शेखर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर इस शो की जानकारी दी है.
लाफ्टर शो से वापसी करने जा रहे शेखर सुमन अपने प्रोजेक्ट को लेकर खासे उत्साहित हैं. शेखर अपनी जज करने की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए कहते हैं कि वे सीरियस व सख्त जज बनने वाले हैं. वहीं एंटरटेमेंट वर्ल्ड में कॉमिडी और कॉमिडियन पर भी अपनी राय देते हुए कहा कि किस कदर उन्हें कमेडियन शब्द सुनकर कोफ्त होती है.
एक लंबे समय के बाद आपने वापसी कर रहे हैं. इस पर क्या कहना चाहेंगे? मुझे लगता है, जब हम किसी डेस्टिनेशन के लिए निकलते हैं, तो ऐसा नहीं है कि आप फिर कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेते हैं. लाइफ में सिचुएशन कभी एक समान नहीं होते हैं, कई पर्सनल उलझने होती हैं. मेरी मां पिछले कुछ समय से बीमार थीं, उनको पटना से मैं यहां लेकर आया था. उस वक्त मेरे लिए मुमकिन नहीं था कि बाहर जाकर काम कर सकूं. पिछले सात साल से मैं मां की सेवा में लगा रहा, बहुत खूबसूरत पल रहा. मैं काम में व्यस्त होता, तो शायद ये नहीं हो पाता था. मां के जाने के बाद अहसास हुआ कि अब काम में बिजी होना जरूरी है क्योंकि आप किसी त्रासदी को ज्यादा देर तक अपने अंदर नहीं रख सकते हैं, वर्ना नासूर बन जाता है. मैं एक पॉजिटिव नोट पर करियर को शुरू कर रहा हूं. मैंने लाफ्टर शो को चुना है.
खुद को कैसा जज मानते हैं आप ? - शो कॉमिडी है, लेकिन जजेस तो सीरियस हैं. मैं अपने बारे में यह कह सकता हूं कि मैंने सीरियसनेस के साथ अपने जज होने की भूमिका निभाई है. किसी ने मुझसे कहा कि रिएलिटी शोज में जजेस का काम तो केवल हंसना ही है. मैंने उनसे यही कहा कि देखिए मैं यहां जज हूं और मेरा काम परफॉर्मर के काम को बारीकी से परखना है. मैं बिना वजह तो नहीं हंस सकता हूं. मुझ पर तो सीरियस जज होने का आरोप तक लगा है.
किस तरह के टैलेंट की तलाश है? -अब वक्त है कि नए व फ्रेश कमेडियन आएं. अब एक ढर्रे पर तो नहीं चल सकता है न. थोड़े वक्त के बाद आपको शो ऊबाऊ हो जाता है. मुझे लगता है कि दर्शकों को अब थोड़ा बदलाव चाहिए. इस देश में इतने सारे टैलेंट हैं, तो हम उन्हें इस शो के जरिए मौका दे रहे हैं कि वो आएं और छा जाएं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











