
कपूर एंड सन्स में फवाद खान से पहले इन 5 बॉलीवुड स्टार्स को दिया था ऑफर, नहीं बनी बात
AajTak
अर्जुन कपूर ने इस बात का खुलासा किया था कि वे फिल्म में फवाद खान का रोल प्ले करना चाहते थे. मगर ऐसा हो ना सका. मगर क्या आपको पता है कि फवाद खान वो पहले शख्स नहीं थे जिन्हें ये रोल ऑफर हुआ था. उनसे पहले 5 स्टार्स और थे जिन्हें फिल्म में फवाद खान द्वारा प्ले किया गया राहुल कपूर का रोल ऑफर हुआ था. बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में.
बॉलीवुड मूवी कपूर एंड सन्स को 5 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म को फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था. इसकी स्टार कास्ट भी बहुत तगड़ी थी. शकुन बत्रा की ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने अहम रोल प्ले किया था. उनके रोल ने भी खूब प्रभावित किया था. अर्जुन कपूर ने इस बात का खुलासा किया था कि वे फिल्म में फवाद खान का रोल प्ले करना चाहते थे. मगर ऐसा हो ना सका. मगर क्या आपको पता है कि फवाद खान वो पहले शख्स नहीं थे जिन्हें ये रोल ऑफर हुआ था. उनसे पहले 5 स्टार्स और थे जिन्हें फिल्म में फवाद खान द्वारा प्ले किया गया राहुल कपूर का रोल ऑफर हुआ था. बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में.More Related News













