
कनाडा जा रही थी सांसद अमृतपाल सिंह की मां, दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया
AajTak
दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात भारतीय इमीग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कार्रवाई अमृतसर के एसएसपी के आदेश पर की. अधिकारियों ने सांसद अमृतपाल की मां को बोर्डिंग से पहले रोक लिया और वापस पंजाब भेज दिया.
दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को खालिस्तानी समर्थक और खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की मां बीबी बलविंदर कौर को कनाडा जाने से रोक दिया गया. सूत्रों के अनुसार, बलविंदर कौर अपनी बेटी से मिलने के लिए कनाडा जा रही थीं, लेकिन इमीग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें बोर्डिंग से पहले रोक लिया और वापस पंजाब भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात भारतीय इमीग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कार्रवाई अमृतसर के एसएसपी के आदेश पर की. अधिकारियों ने बताया कि बलविंदर कौर का नाम एक ऐसी लिस्ट में दर्ज है, जिन पर विदेश यात्रा के लिए अतिरिक्त निगरानी और अनुमति की जरूरत होती है. चूंकि लोकल पुलिस ने उनकी यात्रा को लेकर आपत्ति दर्ज की थी, इसलिए उन्हें हवाई अड्डे से आगे बढ़ने की मंजूरी नहीं दी गई.
अधिकारियों के अनुसार, अमृतपाल सिंह की गतिविधियों और उनके समर्थकों के नेटवर्क को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं. कई बार खुफिया रिपोर्ट में उनके परिवार के सदस्यों की विदेश यात्राओं पर समीक्षा की जरूरत बताई गई है, ताकि किसी तरह की संभावित फंडिंग, समन्वय या प्रचार गतिविधि विदेश में न हो.
अमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. उन्हें अप्रैल 2023 में एक महीने से अधिक लंबे पीछा अभियान के बाद मोगा के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया था. अगस्त 2023 में अजनाला थाने पर हमला और उससे जुड़े मामलों के बाद पंजाब पुलिस ने उन पर कड़ी कार्रवाई की थी.
आज शुक्रवार को ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने अमृतपाल सिंह की संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए अस्थायी रिहाई की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार और अमृतसर डीसी को एक सप्ताह के भीतर निर्णय लेने का निर्देश भी दिया है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










