
'ओमकारा' में 'लंगड़ा त्यागी' बनने वाले थे आमिर, पर सैफ अली खान से हुए रिप्लेस, आखिर क्यों?
AajTak
विशाल भारद्वाज की 'ओमकारा' हर मायने में खास है. विलियम शेक्सपियर के प्ले 'ऑथेलो' पर आधारित, इस फिल्म को क्रिटिक्स से खूब तारीफ मिली थी. फिल्म में सैफ का किरदार 'लंगड़ा त्यागी' भी बहुत पॉपुलर हुआ था. लेकिन उस किरदार के लिए सैफ नहीं, आमिर खान को चुना गया था.
हिंदी सिनेमा के फेमस डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी शानदार फिल्में बनाई हैं. 'मकबूल', 'हैदर', 'कमीने', '7 खून माफ' जैसी फिल्में बना चुके फिल्ममेकर, आमतौर पर अपनी फिल्में मशहूर लेखक विलियम शेक्सपियर के लिखे हुए प्ले से आधारित बनाते हैं. उन्हीं में से एक फिल्म विशाल भारद्वाज ने 'ओमकारा' बनाई थी, जो शेक्सपियर के प्ले 'ऑथेलो' पर आधारित थी.
'ऑथेलो' पर आधारित 'ओमकारा', कैसे हुई थी कास्टिंग?
विशाल भारद्वाज की ये फिल्म साल 2006 में आई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय, बिपाशा बसु और सैफ अली खान शामिल थे. 'ओमकारा' में सभी एक्टर्स का काम कमाल का था, लेकिन सैफ का किरदार 'लंगड़ा त्यागी' पूरी लाइमलाइट ले गया. उन्होंने जिस तरह अपने रोल को पर्दे पर निभाया, वो तारीफ के काबिल था. मगर क्या आपको पता है कि सैफ से पहले, सुपरस्टार आमिर खान को इस रोल के लिए कास्ट किया गया था?
हाल ही में फिल्म के राइटर रॉबिन भट्ट ने एक इंटरव्यू में फिल्म की कास्टिंग पर बात की. उन्होंने बताया कि आमिर फिल्म में मेन विलेन का रोल प्ले करने के लिए राजी थे, लेकिन बाद में सैफ इस किरदार में फिट बैठ पाए. फ्राइडे टॉल्कीज संग बातचीत में राइटर ने कहा, 'आमिर विलेन का रोल प्ले करने के लिए तैयार थे. हमारे पास दूसरी चॉइस सैफ अली खान भी थी. हालांकि एक वक्त पर हमने फैसला किया कि आमिर इस फिल्म के लिए ठीक नहीं हैं. फिर हमने वो रोल सैफ को दिया.'
सैफ ने किया था आमिर खान को रिप्लेस, लेकिन...
रॉबिन भट्ट आगे बताते हैं कि सैफ को रोल दिया गया. लेकिन उनके लिए उसे प्ले करना आसान नहीं था. क्योंकि वो वेस्ट यूपी की भाषा और वहां के रहन-सहन से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. हालांकि सैफ इस रोल के लिए मेहनत करने को तैयार थे. उन्होंने यूपी के तौर-तरीकों को सीखने के लिए एक टीचर बुलाया और उनसे वहां की भाषा सीखी. राइटर ने बताया, 'सैफ के साथ भाषा की दिक्कत थी जो फिल्म के लिए चाहिए थी. लेकिन उन्होंने इसके लिए ट्यूशन ली, साथ में ट्रेनिंग करने लगे और अपने बाल भी छोटे कराए.'













