
ऑनलाइन ₹49 में 4 दर्जन अंडे खरीद रही थी महिला, लगा 48,000 का चूना
AajTak
बेंगलुरु में एक महिला के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कथित तौर पर महिला की नज़र एक विज्ञापन पर पड़ी जहां एक कंपनी केवल ₹99 में आठ दर्जन अंडे बेच रही थी. इसके बाद जो हुआ उससे उसे ₹48,000 से अधिक का नुकसान हुआ.
आईटी हब बेंगलुरु में 'अंडों' से ललचाकर एक महिला के साथ हजारों रुपयों की धोखाधड़ी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को चार दर्जन अंडे केवल ₹49 में बेचे जाने का ऑफर मिला. जब महिला ने उस ऑफर को भुनाने की कोशिश की तो उसके क्रेडिट कार्ड से ₹48,000 से अधिक का सफाया हो गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) के मुताबिक महिला का नाम शिवानी है. वह बेंगलुरु के वसंतनगर की रहने वाली है. शिवानी ने दावा किया कि उसे एक विज्ञापन लिंक मिला जहां एक प्रतिष्ठित कंपनी कम दाम पर अंडे बेच रही थी.
टीओआई से अपनी आप-बीती साझा करते हुए महिला ने बताया कि, 'विज्ञापन में एक शॉपिंग लिंक का उल्लेख था. जब मैंने उस पर क्लिक किया, तो लिंक मुझे एक पेज पर ले गया. जहां मुर्गियों को कैसे पाला जाता था और अंडे कैसे एकत्र किए जाते थे और साथ ही उन्हें कैसे वितरित किया जाता है इसका जिक्र था.
महिला के अनुसार विज्ञापन में कंपनी 99 रुपये में आठ दर्जन अंडे बेच रही थी और वह भी बिना किसी डिलीवरी चार्ज के.उसे ये ऑफर काफी अच्छा लगा. उसने ₹49 में चार दर्जन अंडे खरीदने का फैसला किया.
महिला जब अपना आर्डर प्लेस कर रही थी तो लिंक उसे एक कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन पेज पर ले गया और यहीं से चीजें बदलनी शुरू हुईं. उसने यहां अपने कार्ड की डिटेल्स दर्ज की. लेकिन बिना ओटीपी आए ही उसके कार्ड से पैसे कट गए.
महिला के मुताबिक, मैंने अपना विवरण दर्ज किया और ऑर्डर देने के लिए उस पर क्लिक किया. यह मुझे अगले पेज पर ले गया जहां उनके पास केवल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान के विकल्प थे.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











