
ऑनलाइन गेम के चक्कर में लुटेरा बने इस 'बर्बाद' पुलिसवाले की कहानी सबक है!
AajTak
साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच ऑनलाइन सट्टेबाजी भी तेजी से बढ़ रही है. इस सट्टेबाजी के चक्कर में कुछ लोग मालामाल हो रहे हैं, तो कुछ कंगाल हो चुके हैं. कई लोगों इसकी वजह से अपराध के दलदल में भी उतर गए. ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया है, जहां एक मुंबई पुलिस का एक कॉन्स्टेबल लुटेरा बन गया.
जुए और सट्टेबाजी के जाल में जो भी फंसा, वो बर्बाद हो गया. कुछ मेहनत नहीं करना चाहते हैं. कम जोखिम में आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं. ऐसे ही लोग सट्टेबाजी और जुए के जाल में फंस जाते हैं. इसमें शुरुआत में तो लोगों को बहुत फायदा होता है, लेकिन एक बार जब बर्बादी शुरू होती है, तो इंसान को खत्म कर देती है. उसको और उसके परिवार की बर्बादी की वजह बन जाती है. इससे ऊबरने के लिए लोग कई बार अपराध के दलदल में भी उतर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया है. यहां मुंबई पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ हाईवे पर लोगों से लूट करने और जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
नाम सूरज देवराम ढोकरे. उम्र 36 साल. नौकरी मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल. लेकिन असली काम हाईवे पर लोगों से लूटपाट. यहां कोई भी सोच सकता है कि एक पुलिसवाला लूटपाट क्यों करेगा? जिसके कंधों पर कानून की रखवाली की जिम्मेदारी है, वो भला गैरकानूनी काम क्यों करेगा? वो भी पुलिस की वर्दी पहनकर और सर्विस रिवॉल्वर का इस्तेमाल करके. इन सवालों के जवाब आगे मिल जाएंगे, लेकिन यहां ये जानना दिलचस्प है कि सूरज को अपने विभाग में काबिल पुलिसकर्मी माना जाता था. यही वजह है कि उसकी तैनाती क्विक रिस्पॉन्स टीम में की गई थी. 26/11 हमले के बाद मुंबई पुलिस ने ये खास टीम बनाई थी, जो इस तरह की किसी आतंकी और आपराधिक वारदात को रोकने के लिए तुरंत सक्रिय हो सके. इस टीम के जवानों को देश और विदेश के महत्वपूर्ण कमांडो फोर्स के ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है. उनके पास दुनिया के आधुनिक हथियार होते हैं.
सूरज देवराम ढोकरे क्विक रिस्पॉन्स टीम में अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहा था. लेकिन खाली समय में मोबाइल पर अक्सर गेम खेला करता था. इसी दौरान उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत गई. गेम खेलते-खेलते वो धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टेबाजी करने लगा. शुरू में पैसा आया तो उसे बहुत अच्छा लगा. इसकी वजह से उसका ज्यादातर समय अब मोबाइल पर सट्टेबाजी करते हुए बीतने लगा. इस दौरान वो बहुत सारे पैसे हार गया. लेकिन सट्टेबाजी की बुरी लत नहीं छूटी. पहले सैलरी के पैसे लगाया, फिर कम पड़े तो बैंकों से लोन लेने लगा. इस तरह उसने 42 लाख रुपए लोन लेकर सट्टेबाजी में लगा दिया. सारे पैसे डूब गए. सूरज सड़क पर आ गया. लोन रिकवरी की बैंक कॉल आने लगी.
यह भी पढ़ें: एक वीडियो कॉल और हुस्न का जाल, जो भी फंसा समझो 'मर' गया!
लोन रिकवरी वाले कई बार घर और ऑफिस में आ धमके थे. सूरज कोई रास्त नहीं सूझा तो उसने लूटपाट और चोरी शुरू कर दी. उसने इस काम के लिए भिवंडी और अंबाडी इलाके को चूना. इसके साथ हाईवे पर स्थित सूनसान इलाकों में भी लोगों को रोककर उनसे लूटपाट करने लगा. पिछले हफ्ते की बात है. विरार के रहने वाले दो चचेरे भाई अजीम और फिरोज बाइक से मालेगांव जा रहे थे. सूरज ने अपनी बाइक से उनका पीछा किया. पहले उनकी बाइक धीमी कराई फिर साइड में खड़ा करने के लिए कहने लगा. उनकी बाइक जैसे ही धीमी हुई उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर तान दी और उनसे सामान-पैसे देने के लिए कहने लगा. दोनों भाइयों ने उसका विरोध किया और वहां से भागने लगे.
सूरज ने अजीम और फिरोज पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी. उसने कुछ आठ राउंड फायर किए. इसमें छह राउंड फिरोज और दो राउंड अजीम पर गोली चलाई. दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग एकत्र हो गए. इतने में सूरज वहां से भाग निकला. उसने अपना चेहरा मास्क से ढंक रखा था. इसलिए पहचान नहीं पाई. लेकिन वो अपनी बाइक वहीं छोड़ गया था. पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसकी पहचान कर ली. वो वारदात को अंजाम देने के बाद अहमदनगर भाग रहा था. मुंबई पुलिस ने अहमदनगर पुलिस की मदद से कोल्हार के पास नाकाबंदी कर उसको हिरासत में ले लिया. उसने लूट की कई घटनाओं का खुलासा किया है.

दिल्ली की विशेष अदालत ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की NIA कस्टडी 7 दिन और बढ़ा दी है. हाई सिक्योरिटी के बीच NIA मुख्यालय में हुई सुनवाई के दौरान स्पेशल जज ने ये फैसला सुनाया. एजेंसी को आगे भी सलमान खान फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला मर्डर और बाबा सिद्दीकी हत्या जैसे मामलों में वांटेड अनमोल से पूछताछ करनी है.

इंडिगो फ्लाइट रद्दीकरण के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों में खासा तनाव देखा जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने इस बीच एक सलाह जारी की है कि इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. इसलिए यात्रियों से निवेदन है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट की स्थिति को अवश्य जांच लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. यह जानकारी यात्रियों के लिए राहत भरी खबर के रूप में आई है क्योंकि कई फ्लाइटें रद्द होने के कारण यात्रा बाधित हो रही थी.

चुनाव आयोग ने केरल में SIR की मियाद बढ़ाने का फैसला किया है. इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण रेलवे ने कई रूट्स पर 116 अतिरिक्त कोच लगाए और साबरमती-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 हजार लोगों की क्षमता वाला डिटेंशन सेंटर मॉडल सामने आया है, जिसमें बायोमेट्रिक और CCTV सुरक्षा होगी. फीफा ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पहला शांति पुरस्कार दिया.

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने हाल ही में एक एडवाइज़री जारी की है जिसमें बताया गया है कि इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. यह कदम यात्रियों की परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में आई भारी अव्यवस्था ने पूरे देश की हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम सहित कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की वजह से हजारों यात्री घंटों फंसे रहे. देर रात दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने एडवाइजरी जारी की है.

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने जवाहर भवन में नेहरू सेंटर इंडिया के उद्घाटन समारोह में सत्ताधारी दल पर जोरदार हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू को कलंकित करने की परियोजना आज की मुख्य रणनीति है. गांधी ने कहा कि इसका मकसद सिर्फ नेहरू को मिटाना नहीं, बल्कि देश की सामाजिक और राजनीतिक नींव को नष्ट करना है.

इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद रेलवे ने कमान संभाल ली है और अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है. रेलवे ने 37 ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए हैं. जबकि कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं. अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर भी यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं. पश्चिम रेलवे ने तत्काल प्रभाव से 'ट्रेन ऑन डिमांड' के तहत साबरमती से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.





