
'एनिमल' ने कनाडा में 'जवान' को भी छोड़ा पीछे, शाहरुख से बड़ी हिट देने को तैयार रणबीर कपूर
AajTak
रणबीर कपूर की 'एनिमल' थिएटर्स में तूफानी कमाई कर रही है. भारत में तो फिल्म ने जोरदार कमाई की ही है, ओवरसीज मार्किट में भी फिल्म की कमाई बहुत जोरदार हुई है. कनाडा में तो रणबीर की फिल्म, शाहरुख की पॉपुलैरिटी को चैलेंज कर रही है और वहां सबसे बड़ी हिट बनने को तैयार है.
'एनिमल' की धुआंधार कामयाबी ने रणबीर कपूर को सीधा सबसे बड़े भारतीय सुपरस्टार्स में लाकर खड़ा कर दिया है. थिएटर्स में फिल्म जिस तरह का बिजनेस कर रही है, वो सीधा शाहरुख खान की दो बड़ी ब्लॉकबस्टर 'पठान' और 'जवान' के लेवल पर है. भारत ही नहीं, विदेशों में भी 'एनिमल' की कमाई जोरदार स्पीड से आगे बढ़ रही है.
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर को जिस खूंखार अवतार में स्क्रीन पर पेश किया है, उसका जलवा जनता को लगातार थिएटर्स में खींच रहा है. फिल्म की पॉपुलैरिटी का कमाल ये है कि 11 दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 737 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन जुटा लिया. 12वें दिन रणबीर की फिल्म 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है और इसने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.
कनाडा में रणबीर का जलवा 'एनिमल' ने 12 दिन के अंदर कनाडा में 5.28 मिलियन डॉलर (44 करोड़ रुपये) का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. रणबीर की फिल्म ने इस आंकड़े तक पहुंचते हुए शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' को भी पीछे छोड़ दिया है. 'जवान' ने कनाडा में 5.27 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था. अब 'एनिमल' कनाडा में दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है.
अभी कनाडा में सबसे बड़ी भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड शाहरुख की 'पठान' के नाम है, जिसने 6 मिलियन डॉलर (50 करोड़ रुपये से ज्यादा) का बिजनेस किया था. लेकिन अब जल्दी ही रणबीर की फिल्म, शाहरुख की इस फिल्म को भी पीछे छोड़ देगी और रणबीर कनाडा में सबसे बड़े इंडियन सुपरस्टार बन जाएंगे.
भारत में सुनामी बनी हुई है रणबीर की फिल्म 'एनिमल' ने 11 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 401 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया. शाहरुख की 'जवान' ने भी इतने ही दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और अब ये दोनों फिल्में सबसे तेज इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाली फिल्में हैं.
मंगलवार की ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि 'एनिमल' ने 12वें दिन इंडिया में करीब 13 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. इसके साथ भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 458 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. 12 दिन बाद सिर्फ हिंदी वर्जन से 'एनिमल' करीब 412 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











