
एक्टर नकुल मेहता को 2 महीने के बेटे की करानी पड़ी सर्जरी, ये है वजह
AajTak
जानकी ने इस नोट के जरिए बताया कि जब उन्हें बेटे की सर्जरी के बारे में पता चला तो वह अपने आंसू रोक नहीं पा रही थीं, यह जानकर की अगले तीन दिन में उन्हें बेटे को सर्जरी के लिए तैयार करना है, जिसमें उन्हें 7 घंटे तक बिना दूध पिलाए रखना है, क्योंकि सर्जरी के लिए उन्हें जनरल ऐनेस्थिशिया दिया जाएगा.
टीवी सीरियल 'इश्कबाज' फेम नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख फरवरी के महीने में बेटे सूफी के पैरेंट्स बने हैं. हाल ही में जानकी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को जानकारी दी कि सूफी को बायलेट्रल इन्गुइनल हर्निया जैसी समस्या थी, जिसके लिए उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत थी. जानकी ने एक इमोशनल नोट के जरिए बताया कि आखिर कैसे उन्होंने केवल दो महीने के बेटे सूफी को इस सर्जरी के लिए तैयार किया. जानकी ने इस नोट के जरिए बताया कि जब उन्हें बेटे की सर्जरी के बारे में पता चला तो वह अपने आंसू रोक नहीं पा रही थीं, यह जानकर की अगले तीन दिन में उन्हें बेटे को सर्जरी के लिए तैयार करना है, जिसमें उन्हें 7 घंटे तक बिना दूध पिलाए रखना है, क्योंकि सर्जरी के लिए उन्हें जनरल ऐनेस्थिशिया दिया जाएगा.More Related News













