
ऋचा चड्ढा ने जलाई रोटी, फैन ने कहा- अली भाई को खानी पड़ेगी
AajTak
ऋचा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस भी इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं. एक्टर-सिंगर Manasi Scott ने उन्हें एक टिप भी दे दी कि लोहे के तवे को कैसे इस्तेमाल करना है. उन्होंने कहा- मैं सालों से लोहे के तवे का इस्तेाल कर रही हूं. पहले उन्हें तेल लगाकर छोड़ना होता है.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया है. इसमें ऋचा ने बताया कि उन्होंने एक टिकाऊ लोहे का तवा खरीदा. लेकिन इस तवे पर बनी रोटी जल गई. वीडियो में वो बोलती दिख रही हैं- विश्व पर्यावरण दिवस के लिए, मैं एक टिकाऊ चीज़ का उपयोग करना चाहती थी. इसलिए मैं लोहे का तवा लेकर आई. लेकिन मुझे लगता है कि मुझे इसका सही इस्तेमाल करना नहीं आता था क्योंकि...ये मेरी रोटी है. आप इसकी आवाज सुन सकते हैं." ऋचा चड्ढा ने बनाई जली हुई रोटी ऋचा ने कैमरे में पूरी तरह से जली हुई रोटी दिखाते हुए और इसे तवे पर मारते हुए कहा, "मुझसे फिर मत पूछना कि मुझे खाना बनाने से नफरत क्यों है.'' वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- PANtastic blunder #RichaKiRoti.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












