
उफनते नाले से दोस्तों ने बाइक निकालने की लगाई शर्त, 10 रुपये के लिए खेल गए जान पर, वीडियो वायरल
AajTak
मध्य प्रदेश के सतना जिले में महज 10 रुपये के लिए तीन दोस्त अपनी जान पर खेल गए. शर्त थी कि उफनते नाले के बीच से उन्हें बाइक निकालनी है. बिना जान की परवाह किए ये दोस्त खतरनाक खेल के लिए राजी हो गए.
मध्य प्रदेश के सतना जिले में महज 10 रुपये के लिए तीन दोस्त अपनी जान पर खेल गए. शर्त थी कि उफनते नाले के बीच से उन्हें बाइक निकालनी है. बिना जान की परवाह किए ये दोस्त खतरनाक खेल के लिए राजी हो गए. जैसे ही बाइक बीच नाले में पहुंची, तो तीनों के पसीने छूट गए. बाइक बुरी तरह फंस गई. पानी के तेज बहाव के साथ तीनों दोस्तों बुरी तरह छटपटाने लगे. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र के पिपरिया में तीन दोस्तों के लिए 10 रुपए की शर्त जीतना किसी खतरे से कम नहीं था. 10 रुपए के लालच में दोस्तों ने बरसाती पानी से उफनते नाले को पार करने का खतरनाक फैसला लिया. बाइक लेकर तीनों दोस्त तेज बहाव के बीच घुस भी गए, मगर नाला पार नहीं कर सके. शर्त थी कि पहाड़ी नाले में बने रपटे को पार करना है. बारिश के चलते पहाड़ी नाला उफान पर है और रपटे के 2 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. इन हालातों में इस रपटे को पार कर पाना बेहद मुश्किल था, लेकिन शर्त लगाने के बाद तीनों दोस्त पीछे नहीं हटे.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












