
इस सरकारी पेंशन से 2.82 करोड़ लोग जुड़े, 5 हजार महीने पेंशन की गारंटी!
AajTak
केंद्र सरकार की पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना (APY) से लगातार लोग जुड़ रहे हैं. लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक तौर पर किसी के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़े, इसी मकसद से इस योजना की शुरुआत की गई है.
केंद्र सरकार की पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना (APY) से लगातार लोग जुड़ रहे हैं. लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक तौर पर किसी के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़े, इसी मकसद से इस योजना की शुरुआत की गई है. अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए हर महीने एक निर्धारित रकम इस पेंशन स्कीम में जमा करनी होती है. (File Photo: Aajtak) दरअसल मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना की मई-2015 में शुरुआत की थी. इस सरकारी पेंशन स्कीम को लोगों ने हाथो-हाथ लिया है. पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के हालिया आंकड़े इसके सबूत हैं. अटल पेंशन योजना से जुड़े निवेशकों की संख्या अप्रैल-2021 की समाप्ति तक बढ़कर 2.82 करोड़ हो गई. इससे पहले फरवरी-2021 तक दो करोड़ 72 लाख 69 हजार लोगों ने अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाया था. यानी केवल दो महीने में 10 लाख से ज्यादा लोग अटल पेंशन योजना से जुड़े हैं. आप भी अटल पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं. प्राइवेट नौकरी और अपना कारोबार करने वालों के लिए अटल पेंशन योजना एक शानदार स्कीम है. (Photo: File)More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












