
इस शब्द से आया 'Pepsi' नाम, ड्रिंक जितनी टेस्टी है इसके बनने की कहानी
AajTak
कम ही लोग जानते हैं कि पेप्सी का नाम पेप्सी होने से पहले कुछ और था. साल 1893 में फार्मासिस्ट कालेब ब्रैडम ने इसे तैयार किया था. इसे डायजेशन में मददगार ड्रिंक के रूप में बाजार में उतारा गया था. इसके बाद इसे 1898 में इसे पेप्सी-कोला के नाम से जाना जाने लगा.
अगर आप सॉफ्ट ड्रिंक पीने के शौकीन हैं तो आपने पेप्सी (Pepsi) जरूर पी होगी और अगर नहीं भी पी तो इसका नाम तो जरूर सुना होगा. पेप्सी सबसे लोकप्रिय फ़िज़ी सॉफ्ट ड्रिंग में से एक है और ये इतनी चर्चित है कि लोगों को इसके एडवर्टाइजमेंट स्लोगन भी मानो जुबान पर रटे हैं. इतने सब के बावजूद कम ही लोग जानते हैं कि पेप्सी का पहला नाम क्या था?
'Pepsi' का पहला नाम क्या था?
तो जान लीजिए कि पेप्सी का नाम पेप्सी होने से पहले 'ब्रैड ड्रिंक' था. साल 1893 में फार्मासिस्ट कालेब ब्रैडम ने इसे तैयार किया था. इसे डायजेशन में मददगार ड्रिंक के रूप में बाजार में उतारा गया था. इसके बाद इसे 1898 में इसे पेप्सी-कोला के नाम से जाना जाने लगा और 1961 में इसे छोटा करके केवल पेप्सी कर दिया गया. अब 2023 तक, यह कोका-कोला के बाद दूसरा सबसे जाना माना सॉफ्ट ड्रिंक बन गया है.
'Pepsi' आया कहां से है?
इसके अलावा ये बात भी कम ही लोग जानते हैं कि आखिर ये शब्द 'Pepsi' आया कहां से है. तो समझ लीजिए कि पेप्सी नाम 'dyspepsia' शब्द से आया है, जिसका मतलब है- इनडाइजेशन यानी अपच. इससे साफ है कि 'Pepsi' का मतलब डायजेशन.
फार्मेसी में खुद की बनाई ड्रिंक्स बेचते थे कालेब

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












