
इस राज्य में अब दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम, कैबिनेट ने दी मंजूरी
AajTak
दो एसएसएलसी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का यह कदम उन छात्रों को दूसरा मौका देने के लिए है जो बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हो पाए. संगमा ने कहा, "2025 की शुरुआत से, एमबीओएसई हर साल दो एसएसएलसी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा. पहली परीक्षा फरवरी या मार्च की शुरुआत में होगी और दूसरी परीक्षा मई में होगी."
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के तहत भारत की शिक्षा व्यवस्था में कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं. इनमें से एक बड़ा बदलाव बोर्ड परीक्षा को लेकर भी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साल में दो बार बोर्ड परीक्षा करवाने की जानकारी थी.अब इसकी शुरुआत होने जा रही है. मेघालय के शिक्षा मंत्री रक्कम ए संगमा (Rakkam A Sangma) ने शनिवार को कहा कि राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड अगले साल से कक्षा 10 की दो परीक्षाएं आयोजित करेगा.
संगमा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) साल 2025 में दो सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (SSLC) परीक्षाएं आयोजित करेगा. उन्होंने कहा कि सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2011 के लिए मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन रेगुलेशन में संशोधन के इस प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है.
फरवरी और मई में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा दो एसएसएलसी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का यह कदम उन छात्रों को दूसरा मौका देने के लिए है जो बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हो पाए. संगमा ने कहा, "2025 की शुरुआत से, एमबीओएसई हर साल दो एसएसएलसी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा. पहली परीक्षा फरवरी या मार्च की शुरुआत में होगी और दूसरी परीक्षा में सभी या कुछ विषयों में फेल होने वाले छात्रों को एक से दो महीने के भीतर फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जो मई में होगी." शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के चल रहे कार्यान्वयन के अनुरूप है और इसे अटेंप्ट्स के बीच खराब हुए समय को कम करके छात्रों के हित में डिज़ाइन किया गया है.
साल 2026 से 5 नहीं, 6 विषयों में पास होना होगा कैबिनेट ने 2026-2027 शैक्षणिक वर्षों से वैकल्पिक पेपर या 'बेस्ट ऑफ़ फाइव पेपर' को हटाने के निर्णय को भी मंजूरी दी थी, इसका मतलब है कि 2026-2027 के सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा में सभी छह विषयों में पास होना होगा. कैबिनेट ने मेघालय पब्लिक स्कूल सेवा नियम, मेघालय अधीनस्थ जल संसाधन इंजीनियरिंग सेवा नियम, 2024 और किसान सशक्तिकरण आयोग (संशोधन) विधेयक, 2024 के लिए सेवा नियमों को भी मंजूरी दी.
बता दें कि साल 2025-26 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए दो प्लान बनाए गए हैं. पहले प्लान में साल में दो बार बोर्ड परीक्षा शामिल है, जिसमें स्टूडेंट्स का बेहतर रिजल्ट होगा उसी को फाइनल माना जाएगा. वहीं दूसरे प्लान में बोर्ड परीक्षाओं को सेमेस्टर वाइज करवाना है. यानी छात्रों को पूरा सिलेबल 6-6 महीने में कवर किया जाएगा और सेमेस्टर वाइज परीक्षा होगी. एक बार फरवरी में और दूसरी बार अप्रैल में बोर्ड परीक्षा होगी.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









