
इस भारतीय दवा कंपनी के 'चीनी मालिक', हिस्सेदारी बेचने की खबर से शेयर में भारी गिरावट!
AajTak
ग्लैंड फार्मा के स्टॉक्स में सालाना आधार पर 52 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. जबकि इसका ऑलटाइम हाई 4287 रुपये है. अपने हाई से ये शेयर 60 फीसदी तक गिरा चुका है. ग्लैंड फार्मा हैदराबाद की कंपनी है. इसकी स्थापना 1978 में पीवीएन राजू ने की थी.
हैदराबाद बेस्ड दवा कंपनी ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) में चाइनीज कंपनी का बड़ा निवेश है. इसका आईपीओ साल 2020 में आया था. तब किसी दवा कंपनी का यह सबसे बड़ा आईपीओ था, इसे निवेशकों का भी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन अब पिछले कुछ महीनों से यह स्टॉक लगातार गिर रहा है, और गिरने के पीछे चीन का एंगल सामने आ रहा है. पिछले तीन कारोबारी सत्र में ग्लैंड फार्मा (Shares of Gland Pharma) का शेयर 23 फीसदी लुढ़क चुका है, पिछले हफ्ते ही इस दवा कंपनी ने अपनी तिमाही रिपोर्ट पेश की थी. कंपनी ने सितंबर तिमाही के मुनाफे में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.
ग्लैंड फार्मा में चाइनीज कंपनी फोसन फार्मा की बड़ी हिस्सेदारी
साल 2022 कंपनी के लिए बेहतर साबित नहीं हुआ है. इस साल शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली है. दरअसल, ग्लैंड फार्मा में चीन की कंपनी फोसन फार्मा (Fosun Pharma) की 57.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में मजबूत कारोबार है. लेकिन अब खबर है कि प्रमोटर कंपनी फोसन फार्मा इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है, जिस वजह से सोमवार को शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चाइनीज निवेशक इसमें अपनी हिस्सेदारी कम कर सकते हैं.
सोमवार को ग्लैंड फार्मा लिमिटेड (Gland Pharma Limited) के शेयर 1881 रुपये खुला और कारोबार के दौरान करीब 11 बजे लुढ़ककर 1680 रुपये तक पहुंच गया, जो इस शेयर का ऑल टाइम लो है. दोपहर 1 बजे शेयर 6.68 फीसदी गिरावट के साथ 1746 रुपये पर कारोबार रहा था. ग्लैंड फार्मा के स्टॉक्स में सालाना आधार पर 52 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. जबकि इसका ऑलटाइम हाई 4287 रुपये है. अपने हाई से ये शेयर 60 फीसदी तक गिरा चुका है. ग्लैंड फार्मा हैदराबाद की कंपनी है. इसकी स्थापना 1978 में पीवीएन राजू ने की थी. कंपनी जेनरिक इंजेक्टेबल फार्मा प्रोडक्ट बनाती है.
ब्रोकरेज फर्मों की ये राय ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) की मानें तो ग्लैंड फार्मा के लिए निकट अवधि का आउटलुक सुस्त नजर आ रहा है, लेकिन प्रोडक्ट पाइपलाइन और नए बाजारों में प्रवेश से मध्यम अवधि में इसमें बढ़त देखने को मिल सकती है. हालांकि, ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2023-25 के लिए ईपीएस अनुमानों को 8-9 फीसदी तक कम करते हुए 'रिड्यूस' रेटिंग बरकरार रखी है.
राजस्व के अनुमान में कटौती निर्मल बांग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nirmal Bang Institutional Equities) का मानना है कि ग्लैंड फार्मा के सितंबर तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे, जबकि राजस्व हमारे अनुमान से बेहतर था, जिसका मुख्य कारण आरओडब्ल्यू राजस्व में तेज रिकवरी थी. हालांकि, मार्जिन हमारे और आम सहमति अनुमानों से कम था. निर्मल बांग ने वित्त वर्ष 2023-25 के लिए राजस्व अनुमानों में 2-6 फीसदी तक की, जबकि एबिटा के अनुमानों में 4-11 फीसदी की कटौती की है.

Aaj 19 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 19 जनवरी 2026, दिन- सोमवार , माघ मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि , उत्तराषाढ़ा नक्षत्र सुबह 11.52 बजे तक फिर श्रवण नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.34 बजे से सुबह 09.53 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.










